INDvWI 2nd T20I : वेस्टइंडीज ने भारत को 5 विकेट से हराया

Last Updated 02 Aug 2022 08:02:13 AM IST

बस्सेटेरे वार्नर पार्क में सोमवार को पांच मैचों की टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में वेस्टइंडीज ने भारत को 5 विकेट से हरा दिया। जबकि 20वें ओवर की 5 गेंदें भी शेष थी।


वेस्टइंडीज ने भारत को 5 विकेट से हराया

वेस्टइंडीज के कप्तान निकोलस पूरन ने रोहित शर्मा की अगुआई वाली भारतीय टीम के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया।

भारत ने 20 ओवर में 138 रन बनाकर आउट हो गयी।

भारत की शुरुआत बहुत खराब हुई, रोहित शर्मा बिना कोई खाता खोले पहले ही ओवर में चलते बने। इसके बाद कोई भारतीय बल्लेबाज खास अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सका। ऋषभ पंत (24), हार्दिक पांड्या (31) तथा रविन्द्र जडेजा (27) रन बनाकर कुछ हद तक अपने हाथ दिखा पाये। इसके अलावा बाकी बल्लेबाज कोई वेस्टइंडीज के गेंदबाजों के आगे नहीं टिक सके।

वेस्टइंडीज की ओर से  मेकॉय ने 6 विकेट लेकर भारतीय बल्लेबाजों की कमर तोड़ दी। जेसन होल्डर ने भी दो विकेट चटखाए।

वेस्टइंडीज की बल्लेबाजी में ब्रेंडन किंग (68) तथा डेवन थॉमस (31) ने ताबड़तोड़ बल्लेबाज करके भारत के 138 रन लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया।

इस तर भारत टी20 सीरीज में 1-1 की बराबरी पर हो गया है।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं -



भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, दिनेश कार्तिक, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, अवेश खान, अर्शदीप सिंह।

वेस्टइंडीज : काइल मेयर्स, ब्रैंडन किंग, निकोलस पूरन (कप्तान), रोवमैन पॉवेल, शिमरोन हेटमायर, डेवोन थॉमस, जेसन होल्डर, अकील होसेन, ओडियन स्मिथ, अल्जारी जोसेफ, ओबेद मैककॉय।

आईएएनएस
सेंट किट्स


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment