आईपीएल 2022 : आरसीबी ने केकेआर को 128 रनों पर किया ढेर, हसरंगा ने लिए 4 विकेट

Last Updated 30 Mar 2022 11:00:52 PM IST

वानिंदु हसरंगा (4/20) और हर्षल पटेल (2/11) यहां डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स एकेडमी में बुधवार को खेले जा रहे आईपीएल 2022 के छठे मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) को 128 रनों पर ही ढेर कर दिया, जिससे आरसीबी को 129 रनों का लक्ष्य मिला।


आईपीएल 2022 : आरसीबी ने केकेआर को 128 रनों पर किया ढेर, हसरंगा ने लिए 4 विकेट

टीम की ओर से सबसे ज्यादा आंद्रे रसेल 25 और उमेश यादव ने 18 रन बनाए। आरसीबी की ओर से सबसे ज्यादा वानिंदु हसरंगा ने चार विकेट चटकाए। वहीं, आकाश दीप ने तीन विकेट झटके, जबकि हर्षल पटेल ने दो और मोहम्मद सिराज ने एक विकेट लिया।

इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी केकेआर को चौथे ओवर में सलामी बल्लेबाज वेंकटेश अय्यर के रूप में झटका लगा, जब वह 10 रन बनाकर आकाश दीप की गेंद पर आउट हो गए। इसके बाद अजिंक्य रहाणे और कप्तान श्रेयस अय्यर ने पारी को आगे बढ़ाया, लेकिन सिराज ने केकेआर को दूसरा झटका दिया, क्योंकि रहाणे (9) को कैच आउट कराया। चौथे नंबर पर आए नीतीश राणा ने एक छक्का और एक चौका मारकर आकाश दीप की गेंद पर पवेलियन लौट गए, जिससे पावरप्ले में केकेआर ने तीन विकेट गंवाकर 44 रन बनाए।

वहीं, मैच का सातवां ओवर फेंकने आए वानिंदु हसरंगा की गेंद पर कप्तान श्रेयस दो चौके की मदद से 10 गेंदों में 13 रन बनाकर पवेलियन लौट गए, जिससे टीम का स्कोर 6.4 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 46 रन बने। पांचवें और छठे नंबर पर आए सुनील नरेन और सैम बिलिंग्स ने केकेआर की लड़खड़ाती पारी को संभालने का काम किया। इस दौरान दोनों ने मिलकर बड़े-बड़े शॉट लगाए। लेकिन हसरंगा को दूसरा विकेट मिला, जब उन्होंने नरेन (12) को चलता किया। केकेआर की आधी टीम 67 रनों पर पवेलियन लौट गई।



केकेआर का विकेट गिरने का सिलसिला यहीं नहीं रुका, क्योंकि हसरंगा ने शेल्डन जैक्सन को बिना खाता खोले ही पवेलियन भेज दिया। 10 ओवर के बाद टीम ने छह विकेट के नुकसान पर 76 रन बनाए। मैदान पर बिलिंग्स और आंद्रे रसेल ने सावधानी से खेलते हुए तेज गति से रन बनाए। लेकिन बिलिंग्स (14) पटेल की गेंद पर विराट कोहली को कैच थमा बैठे। नौवें नंबर पर आए टिम साउदी ने रसेल का साथ दिया।

इस बीच, रसेल ने ताबड़तोड़ शॉट लगाए, जिससे 13 ओवर के बाद केकेआर का स्कोर सात विकेट के नुकसान पर 99 रन बनाए। लेकिन रसेल एक चौका और तीन छक्के की मदद से 18 गेंदों में 25 रन बनाकर पटेल के शिकार बन गए।

14वें ओवर के बाद केकेआर का स्कोर केकेआर का स्कोर 100 के पार हो गया, लेकिन हसरंगा की घातक गेंदबाजी के आगे बल्लेबाज घुटने टेकते नजर आए, क्योंकि उन्होंने साउदी (1) को आउट कर अपना चौथा विकेट हासिल किया।

इस बीच, उमेश यादव और वरुण चक्रवर्ती ने टीम के लिए कुछ महत्वपूर्ण रन जोड़े, लेकिन आकाश ने उमेश (18) को बोल्ड कर केकेआर की पारी को 128 रनों पर ही समेट दिया। वरुण और यादव के बीच सबसे ज्यादा 26 गेंदों में 27 रनों की साझेदारी हुई। अब आरसीबी को आईपीएल 2022 में पहली जीत के लिए 129 रन बनाने होंगे।

आईएएनएस
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment