अंडर 19 एशिया कप : पाकिस्तान ने भारत को आखिरी गेंद पर हराया

Last Updated 26 Dec 2021 04:20:13 AM IST

जीशान जमीर (60 रन पर पांच विकेट) की शानदार गेंदबाजी और मोहम्मद शहजाद की 81 रन की बेहतरीन पारी से पाकिस्तान ने चिर प्रतिद्वंद्वी भारत को शनिवार को यहां एशिया अंडर-19 विश्व कप 2021 के अपने दूसरे मैच में आखिरी गेंद तक खिंचे मुकाबले में दो विकेट से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की।


अंडर 19 एशिया कप : पाकिस्तान ने भारत को आखिरी गेंद पर हराया

भारत ने अपने निचले क्रम के बल्लेबाजों की साहसिक बल्लेबाजी की बदौलत  पाकिस्तान के खिलाफ 49 ओवर में 237 रन बनाये जबकि पाकिस्तान ने 50 ओवर में आठ विकेट पर 240 रन बनाकर जीत अपनी झोली में डाल ली।

पाकिस्तान ने छोटे लक्ष्य का पीछा शानदार ढंग से किया, हालांकि ओपनर अब्दुल वाहिद दूसरी ही गेंद पर खाता खोले बिना आउट हो गए। शहजाद की 105 गेंदों पर चार चौकों और पांच छक्कों से सजी 81 रन की शानदार पारी की बदौलत पाकितान एक समय पांच विकेट पर 206 रन बनाकर मजबूत स्थिति में था। लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने अंतिम ओवरों में बेहतरीन प्रदर्शन किया और पाकिस्तान के माथे पर पसीना ला दिया।  पाकिस्तान को आखिरी ओवर में आठ रन और अंतिम गेंद पर दो रन की जरूरत थी।  अहमद खान ने रवि कुमार की पारी की आखिरी गेंद पर चौका मारकर मैच समाप्त कर दिया। अहमद खान ने 19 गेंदों पर नाबाद 29 रन में तीन चौके और एक छक्का लगाया। भारत की तरफ से राज बावा ने 56 रन देकर चार विकेट लिए।  

इससे पहले टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम 49 ओवर में 237 रन पर ऑलआउट हो गई। पिछले मैच के हीरो हरनूर सिंह को छोड़ कर शीर्ष और मध्य क्रम पूरी तरह से विफल रहा। हरनूर और निचले क्रम के बल्लेबाजों राज बावा, आराध्या यादव, कौशल तांबे और राजवर्धन हैंगरगेकर ने हालांकि संघर्ष किया और अहम योगदान देकर टीम को 238 के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। विकेटकीपर आराध्या ने सर्वाधिक 50, हरनूर ने 46, राजवर्धन ने 33, कौशल ने 32 और राज ने 25 रन बनाए। पाकिस्तान की गेंदबाजी के आगे भारतीय टीम दबाव में दिखी। परिणामस्वरूप वह शुरुआत में लगातार विकेट खोती रही। तेज गेंदबाज जीशान जमीर ने घातक गेंदबाजी से शीर्ष और मध्य क्रम को चारों खाने चित कर दिया। उन्होंने 10 ओवर में 60 रन देकर सर्वाधिक पांच विकेट चटकाए। उनके अलावा अवैस अली ने दो और माज सदाकत तथा कप्तान कासिम अकरम ने एक-एक विकेट लिया।

भारत का पहला विकेट एक के स्कोर पर गिरा, जबकि दूसरा और तीसरा झटका 14 के स्कोर पर लगा। इसके बाद 41 रन पर चौथा विकेट गिरा। फिर हालांकि सेट बल्लेबाज हरनूर ने राज के साथ पांचवें विकेट के लिए 55 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की, लेकिन 96 के स्कोर पर वो भी आउट हो गए। राज ने हालांकि नए बल्लेबाज आराध्या के साथ फिर से साझेदारी बनानी शुरू की और छठे विकेट के लिए 38 रन जोड़े, लेकिन 134 के स्कोर पर उन्होंने अपना विकेट खो दिया। इस बीच कोशल तांबे क्रीज पर आए और आराध्या के साथ 50 रन की एक और अहम साझेदारी की। इस तरह भारत मुश्किल स्थिति के बावजूद छोटी-छोटी साझेदारियों की बदौलत 237 रन का सम्मानजनक स्कोर बनाने में कामयाब रहा।

वार्ता
दुबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment