विराट को वनडे कप्तानी से हटाए जाने पर बोले राहुल द्रविड़, ‘बातचीत का खुलासा नहीं करेंगे’

Last Updated 26 Dec 2021 04:12:03 AM IST

भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने शनिवार को स्पष्ट किया कि वह रेड और व्हाइट बॉल क्रिकेट में अलग-अलग कप्तान के बारे में हुई बातचीत का खुलासा नहीं करेंगे।


भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़

वर्चुअल संवाददाता सम्मेलन में द्रविड़ से जब इस मामले में उनकी कोई राय के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘सच कहूं तो यह चयनकर्ताओं का फैसला था। यह सही जगह नहीं है। मैं इसका खुलासा मीडिया में नहीं करूंगा कि आंतरिक रूप से विभिन्न खिलाड़ियों के साथ मेरी क्या बातचीत हुई।’

द्रविड़ ने प्लेइंग इलेवन (एकादश) से जुड़े कड़े फैसले लेने का जिक्र करते हुए कहा, ‘खिलाड़ी पेशेवर हैं। कई बार आपको कड़े फैसले लेने पड़ते हैं। यह मुश्किल है। हर कोई खेलना चाहता है, लेकिन वे स्थिति को समझते हैं।

उनमें से अधिकतर अपनी घरेलू टीमों में सीनियर लीडरशिप के पद पर हैं इसलिए वे समझते हैं। बेशक यह निराशाजनक है और आप बाहर बैठना नहीं चाहते, लेकिन आप ऐसे फैसलों पर कैसी प्रतिक्रिया देते हैं यह आपके रवैये को दर्शाता है।’

उल्लेखनीय है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने पिछले दिनों विराट कोहली को वनडे कप्तानी से हटाते हुए रोहित शर्मा को सफेद गेंद टीम का नया कप्तान नियुक्त किया था। विराट ने इससे पहले सितम्बर में टी-20 विश्व कप 2021 के बाद टी-20 कप्तानी छोड़ने की घोषणा की थी। इसके बाद उनकी जगह रोहित को वनडे कप्तान बनाया गया।

वर्तमान में सेंचुरियन में मौजूद भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेलेगी। यह सीरीज आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के 2021-23 चक्र का हिस्सा है।

वार्ता
सेंचुरियन


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment