इंग्लैंड का बायो बबल की जगह टीम इंवायरमेंट शब्द इस्तेमाल करने का अनुरोध

Last Updated 15 May 2021 02:10:54 PM IST

इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ इस महीने के आखिर में होने वाली घरेलू टेस्ट सीरीज के समय बायो बबल शब्द का इस्तेमाल करने की बजाय टीम इंवायरमेंट शब्द इस्तेमाल करने का अनुरोध किया है।


सांकेतिक फोटो

ब्रिटिश मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, टीम का मानना है कि इससे बायो बबल से जो निगेटिव बाती जुड़ी हुई है, वह दूर होगा और साथ ही खिलाड़ी कैंप में रहने के दौरान सुरक्षित को आरामदायक महसूस करेंगे।

द गार्जियन एक रिपोर्ट में कहा गया है, " भारत के साथ सीरीज के खत्म होने के दो महीने के गैप के बाद और आईपीएल में शामिल रहे खिलाड़ियों की गैर मौजूदगी रहने की संभावनाओं को देखते हुए क्रिस सिल्वरवुड का कोचिंग स्टाफ और टीम बबल की जगह पर टीम इंवायरमेंट शब्द का इस्तेमाल करने का अनुरोध करेगा।"

रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि यह एक छोटा सा बदलाव है, लेकिन उम्मीद है कि इससे उन्हें आगे मदद मिलेगी।

आईएएनएस
लंदन


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment