IPL : 13 डिविलियर्स के दम पर जीता बेंगलोर

Last Updated 18 Oct 2020 12:54:10 AM IST

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने एबी डिविलियर्स की 22 गेंद में नाबाद 55 रन की आक्रामक अर्धशतकीय पारी से शनिवार को यहां इंडियन प्रीमियर लीग मैच में राजस्थान रॉयल्स पर सात विकेट से जीत दर्ज की।


मैच जिताऊ तूफानी पारी के दौरान शॉट खेलते एबी डिविलियर्स।

डिविलियर्स ने इस पारी के दौरान छह गगनचुंबी छक्के और एक चौका जमाया। उन्होंने अंत में गुरकीरत सिंह मान (नाबाद 19) के साथ चौथे विकेट के लिए 77 रन की नाबाद साझेदारी निभायी। राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला करने के बाद अच्छी शुरुआत की और फिर कप्तान स्टीव स्मिथ (57 रन) के अर्धशतक की बदौलत छह विकेट पर 177 रन बनाए।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने (आरसीबी) कप्तान विराट कोहली (43 रन) और देवदत्त पडिक्कल (35 रन) की दूसरे विकेट के लिए 79 रन की भागीदारी के बाद डिविलियर्स के तूफानी अर्धशतक से 19.4 ओवर में तीन विकेट पर 179 रन बनाकर जीत हासिल की। डिविलयर्स ने 19वें ओवर में जयदेव उनादकट की गेंदों को धुनते हुए छक्कों की हैट्रिक लगायी जिससे इसमें 25 रन बने जबकि आरसीबी को अंतिम दो ओवरों में जीत के लिए 35 रन चाहिए थे। अब अंतिम ओवर में केवल 10 रन की जरूरत थी जिसमें दो, एक, दो और एक गगनचुंबी से टीम ने छठी जीत हासिल की।

आरसीबी के अब नौ मैचों में छह जीत से 12 अंक हो गए हैं और वह मुंबई इंडियंस (12 अंक) और दिल्ली कैपिटल्स (12 अंक) के बाद तीसरे स्थान पर है। राजस्थान रॉयल्स की यह नौ मैचों में छठी हार थी और वह छह अंक से सातवें स्थान पर है। आरसीबी के लिए पहला विकेट आरोन फिंच (14 रन) के रूप में गिरा जिन्हें श्रेयस गोपाल ने आउट किया। इसके बाद देवदत्त पडिक्कल (35 रन) और कोहली ने बिना विकेट गंवाए 12 ओवर तक अच्छी साझेदारी निभायी। कोहली के 13वें ओवर में तेवतिया पर लगे छक्के से आरसीबी ने 76 गेंद में 100 रन पूरे किए। पर इसी ओवर में कोहली और पडिक्कल के बीच दूसरे विकेट के लिए 9.3 ओवर में 79 रन की भागीदारी का अंत हुआ। तेवतिया की गेंद पर पडिक्कल (37 गेंद में दो चौके) बेन स्टोक्स को कैच देकर आउट हो गए।

स्कोर बोर्ड
राजस्थान रॉयल्स -

रोबिन उथप्पा का. फिंच बो. चहल     41
बेन स्टोक्स का. डिविलियर्स बो. क्रिस मौरिस     15
संजू सैमसन का. क्रिस मौरिस बो. चहल     09
स्मिथ का. शाहबाज अहमद बो. क्रिस मौरिस     57
बटलर का. नवदीप सैनी बो. क्रिस मौरिस     24
राहुल तेवतिया (नाबाद)    19
जोफ्रा आर्चर पगबाधा बो. क्रिस मौरिस     02
अतिरिक्त -     10
कुल - (20 ओवर में छह विकेट पर)    177
विकेटपतन - 50/1, 69/2, 69/3, 127/4, 173/5, 177/6
गेंदबाजी - वाशिंगटन सुंदर 3-0-25-0, क्रिस मौरिस 4-0-26-4, इसुरू उडाना 3-0-43-0, नवदीप सैनी 4-0-30-0, युजवेंद्र चहल 4-0-34-2, शाहबाज अहमद 2-0-18-0

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर -
पडिक्कल का. स्टोक्स बो. राहुल तेवतिया     35
आरोन च का. उथप्पा बो. श्रेयस गोपाल     14
कोहली का. राहुल तेवतिया बो. त्यागी     43
एबी डिविलियर्स (नाबाद)    55
गुरकीरत सिंह मान (नाबाद)    19
अतिरिक्त -     13
कुल - (19.4 ओवर में तीन विकेट पर)    179
विकेटपतन - 23/1, 102/2, 102/3
गेंदबाजी - जोफ्रा आर्चर 3.4-0-38-0, श्रेयस गोपाल 4-0-32-1, कार्तिक त्यागी 4-0-32-1, उनादकट 4-0-46-0, राहुल तेवतिया 4-0-30-1

भाषा
दुबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment