हैदराबाद की पंजाब पर बड़ी जीत

Last Updated 09 Oct 2020 03:00:23 AM IST

सनराइजर्स हैदराबाद ने जॉनी बेयरस्टो (97) और डेविड वार्नर (52) के अर्धशतक और बाद में राशिद खान की घातक गेंदबाजी (3/12) की बदौलद आईपीएल में तीसरी जीत दर्ज करते हुए आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब को 69 रन से हरा दिया। इस बड़ी जीत के बाद हैदराबाद अब तालिका में तीसरे स्थान पर आ गया है।


दुबई : पंजाब के खिलाफ स्ट्रोक लगाते हैदराबाद के जॉनी बेयरस्टो।

पंजाब को जीत के लिए 202 रन बनाने थे लेकिन पूरी टीम 16.5 ओवर में 132 रन बनाकर आउट हो गयी। पंजाब के लिए निकोलस पूरन ने शानदार बल्लेबाजी की और सात छक्कों और पांच चौके की मदद से केवल 37 गेंदों पर 77 रन बनाये। जब तक वह विकेट पर थे तब तक पंजाब की उम्मीद बाकी थी। उनके आउट होते ही टीम ढह गयी। हैदराबाद के लिए राशिद के अलावा नटराजन  और खलील ने दो-दो विकेट लिये।
इससे पहले जॉनी बेयरस्टॉ और डेविड वार्नर के अर्धशतक और दोनों के बीच शतकीय साझेदारी से सनराइजर्स हैदराबाद ने  छह विकेट पर 201 रन बनाए। बेयरस्टॉ ने 55 गेंद में छह छक्कों और सात चौकों की मदद से 97 रन की पारी खेलने के अलावा वार्नर (52) के साथ पहले विकेट के लिए 160 रन की साझेदारी भी की।

पंजाब की टीम को लेग स्पिनर रवि बिश्नोई (29 रन पर तीन विकेट) और अर्शदीप सिंह (33 रन पर दो विकेट) ने अंतिम पांच ओवर में वापसी दिलाई जिसमें सनराइजर्स की टीम 41 रन ही जोड़ सकी। सनराइजर्स के कप्तान वार्नर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और बेयरस्टॉ के साथ मिलकर टीम को तूफानी शुरुआत दिलाई। वार्नर ने शेल्डन कोटरेल पर लगातार दो चौकों से खाता खोला जबकि बेयरस्टॉ ने भी मुजीब उर रहमान पर चौके से अपनी पारी को आगे बढाया। बेयरस्टॉ ने कोटरेल के अगले ओवर में तीन चौके मारे। बेयरस्टॉ हालांकि 19 रन के स्कोर पर भाग्यशाली रहे जब मोहम्मद शमी की गेंद पर पंजाब के कप्तान लोकेश राहुल ने उनका मुश्किल कैच टपका दिया। वार्नर ने इसी ओवर में लगातार दो चौके मारे।
सनराइजर्स ने पावर प्ले में बिना विकेट खोए 58 रन बनाए। बेयरस्टॉ ने लेग स्पिनर रवि बिश्नोई का स्वागत दो छक्कों और एक चौके के साथ किया और फिर 10वें ओवर में अर्शदीप पर दो रन के साथ 28 गेंद में अर्धशतक पूरा किया। इसी ओवर में टीम के रनों का शतक भी पूरा हुआ। वार्नर और बेयरस्टॉ के बीच यह पांचवीं शतकीय साझेदारी है। बेयरस्टॉ ने अपने आक्रामक तेवर जारी रखते हुए मैक्सवेल की लगातार गेंदों पर दो छक्के और एक चौका मारकर ओवर में 20 रन बटोरे। वार्नर ने 14वें ओवर में मुजीब की गेंद पर एक रन के साथ 37 गेंद में 46वां अर्धशतक पूरा किया। बेयरस्टॉ ने इसी ओवर में लगातार दो छक्कों के साथ टीम का स्कोर 150 रन के पार पहुंचाया। राहुल ने 16वें ओवर में ओवर में गेंद बिश्नाई को थमाई यह ओवर टर्निंग प्वाइंट साबित हुआ। बिश्नोई ने पहली ही गेंद पर वार्नर को मैक्सवेल के हाथों कैच कराने के बाद बेयरस्टॉ को भी पगबाधा किया जबकि इस ओवर में सिर्फ एक रन बना।

स्कोर बोर्ड  (मैन ऑफ द मैच : जॉनी बेयरस्टो)

सनराइजर्स हैदराबाद :
डेविड वार्नर का मैक्सवेल बो बिश्नोई     52
जॉनी बेयरस्टॉ पगबाधा बो बिश्नोई     97
अब्दुल समद का अर्शदीप बो बिश्नोई     08
मनीष पांडे का एवं बो अर्शदीप     01
केन विलियमसन नाबाद     20
प्रियम गर्ग का पूरन बो अर्शदीप     00
अभिषेक शर्मा का मैक्सवेल बो शमी     12
राशिद खान नाबाद     00
अतिरिक्त :     11
कुल : (20 ओवर में छह विकेट पर)     201
विकेट पतन : 1/160, 2/160, 3/161, 4/173, 5/175, 6/199
गेंदबाजी : शेल्डन कोटरेल 3-0-33-0, मुजीब उर रहमान 4-0-39-0, मोहम्मद शमी 4-0-40-1, ग्लैन मैक्सवेल 2-0-26-0, रवि बिश्नोई 3-0-29-3, अर्शदीप सिंह 4-0-33-2

किंग्स इलेवन पंजाब  :
लोकेश राहुल का विलियमसन बो अभिषेक    11
मयंक अग्रवाल रन आउट    09
सिमरन सिंह का प्रियम बो खलील    11
निकोलस पूरन का नटराजन बो राशिद खान    77
ग्लैन मैक्सवेल रनआउट    07
मनदीप सिंह बो राशिद खान    06
मुजीब उर रहमान का बेयरस्टो बो खलील    01
रवि बिश्नोई नाबाद    06
मोहम्मद शमी पगबाधो बो राशिद खान    00
शेल्डन कौट्रेल बो नटराजन    00
अर्शदीप सिंह का वार्नर बो नटराजन    00
अतिरिक्त :     04
कुल : (16.5 ओवर में  सभी आउट)     132
विकेट पतन : 1/11, 2/31, 3/58, 4/105, 5/115, 6/126, 7/ 126, 8/128, 9/132, 10/132
गेंदबाजी : संदीप शर्मा 4-0-27-0, खलील अहमद 3-0-24-2, टी. नटराजन 3.5-0-24-2, अभिषेक शर्मा 1-0-15-1, राशिद खान 4-1-12-3, अब्दुल समद 1-0-28-0
परिणाम : सनराइजर्स हैदराबाद 69 रन दे विजयी

 

भाषा
दुबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment