IPL 13: Kings XI Punjab के राहुल के पास औरेंज कैप, Delhi के रबाडा के पास आई पर्पल कैप

Last Updated 08 Oct 2020 03:49:47 PM IST

किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान लोकेश राहुल ने आईपीएल-13 में औरेंज कैप अपने पास ही रखी है और दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज कागिसो रबादा के पास पर्पल कैप है।


राहुल के पांच मैचों में एक शतक और दो अर्धशतक के दम पर 302 रन हैं और वह लीग में अभी तक रन बनाने के मामले में सबसे आगे हैं।

चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस के पास राहुल को पीछे छोड़ने का मौका था लेकिन बुधवार रात को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेले गए मैच में डु प्लेसिस राहुल को छोड़ने से सिर्फ चार रनों से चूक गए। डु प्लेसिस के छह मैचों में 299 रन बनाए हैं। तीसरे नंबर पर राहुल की टीम के मयंक अग्रवाल हैं जिनके 272 रन हैं।

गेंदबाजों की सूची में रबादा के नाम पांच मैचों में 12 विकेट हैं। उनसे एक विकेट पीछे मुंबई इंडियंस के जसप्रीत बुमराह हैं। मुंबई के ट्रेंट बोल्ट तीसरे स्थान पर हैं। उनके नाम छह मैचों में 10 विकेट हैं।

लीग में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज को औरेंज कैप दी जाती है जबिक सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज को पर्पल कैप दी जाती है।

आईएएनएस
अबू धाबी


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment