केरल के मुद्दे पर बोले रोहित, हम जंगली हैं, क्या हम सीख नहीं रहे हैं?

Last Updated 04 Jun 2020 02:46:36 PM IST

भारतीय टीम के बल्लेबाज रोहित शर्मा ने गुरुवार को कहा है कि केरल में गर्भवती हथनी की मौत के बारे में सुनकर वे काफी दुखी हैं।


भारतीय टीम के बल्लेबाज रोहित शर्मा (फाइल फोटो)

उन्होंने साथ ही कहा कि किसी भी जानवर के साथ इस तरह का व्यवहार नहीं किया जाना चाहिए।

रोहित ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर लिखा, "हम जंगली हैं, क्या हम सीख नहीं रहे हैं? केरल में जो उस हथनी के साथ हुआ वो दिल दुखाने वाला है। किसी भी जानवर के साथ इस तरह की वहशत नहीं की जाना चाहिए।"


27 मई को केरल के मल्लपुराम में 15 साल की गर्भवती हथनी एक बेहद गैरमानवीय घटना की शिकार हो गई। किसी इंसान ने उस हथनी को पटाखों से भरा अनानास दे दिया जो उसके मुंह में फट गया। इससे उसके मुंह और जीभ में गंभीर चोटों आईं। बाद में तीन दिन तक नदी में खड़े-खड़े उसकी मौत हो गई।

इस घटना के बाद कई खिलाड़ियों- विराट कोहली, सायना नेहवाल, सुनील छेत्री ने अपना गुस्सा जाहिर किया था।
 

 

आईएएनएस
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment