CoronaVirus से निपटने के लिए बीसीसीआई ने प्रधानमंत्री राहत कोष में दिये 51 करोड़ रुपये दान

Last Updated 29 Mar 2020 10:06:23 AM IST

भारत की सबसे अमीर खेल संस्था बीसीसीआई ने कोरोना वायरस (Covid-19) से लड़ाई में प्रधानमंत्री राहत कोष में 51 करोड़ रुपये की मदद करने का फैसला किया है।


बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा कि सचिव जय शाह ने इसमें बड़ा रोल निभाया और इस योगदान के लिए सभी को एक साथ लाने में मदद की। उन्होंने बाकी अधिकारियों से बात की और राज्य संघों से बात की।

बोर्ड ने शनिवार को एक बयान में कहा "बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली, सचिव जय शाह और बीसीसीआई के बाकी अधिकारियों और संबंद्ध राज्यों ने शनिवार को प्राधनमंत्री राहत कोष में 51 करोड़ रुपये देने का फैसला किया है ताकि देश के आपदा प्रबंधन को मजबूत किया जा सके और कोविड-19 से निपटने के लिए शोध में मदद कर सकें।"

बयान में कहा गया है, "बोर्ड अपने राज्य संघों के साथ मिलकर हालात पर नजर रखेगी और भारतीय सरकार और राज्य सरकारों के साथ मिलकर मुसीबत की घड़ी में मदद करने के लिए प्रतिबद्ध है।"

कोरोनावायरस के कारण ही भारतीय सरकार ने पूरे देश में 21 दिन के लॉकडाउन का आदेश दिया है।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment