आस्ट्रेलिया के जंगलों में लगी आग से स्तब्ध वार्नर, दमकलकर्मियों को बताया असली नायक

Last Updated 02 Jan 2020 03:39:16 PM IST

सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर ने गुरूवार को कहा कि आस्ट्रेलिया के जंगलों में लगी भीषण आग से वह अभी तक स्तब्ध है और ऐसे संकट से निकालने में जी जान से जुटे दमकलकर्मी वास्तव में असली नायक हैं।


सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर (फाइल फोटो)

आस्ट्रेलिया के जंगलों में लगी आग में कम से कम 18 लोग मारे गए हैं।      

इस बीच आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा टेस्ट सिडनी में शुरू हो रहा है। अंपायर यह तय करेंगे कि आग से उठते धुएं के कारण मैच निलंबित करना है या देर से शुरू करना है।   

वार्नर ने सोशल नेटवर्किंग साइट पर लिखा, ‘‘मैने अभी यह तस्वीर देखी और मैं स्तब्ध हूं। हम जब कल खेलने उतरेंगे तो आस्ट्रेलिया ही नहीं, न्यूजीलैंड टीम को भी यह नहीं भूलना चाहिये कि हम कितने किस्मतवाले हैं कि हम मनचाही जगह रह रहे हैं और मनचाहा काम कर रहे हैं।’’      

उन्होंने लिखा, ‘‘मेरी संवेदनायें दमकलकर्मियों के साथ है। हम हर एक दमकलकर्मी के साथ है। वे असली नायक है। हमें उन पर गर्व है।’’      

दोनों टीमें शुक्रवार को खेल शुरू होने से पहले आग में मारे गए दमकलकर्मियों के सम्मान में बांह पर काली पट्टी बांधेगी। 

भाषा
सिडनी


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment