विराट कोहली ने बादशाहत बरकरार रखी

Last Updated 17 Dec 2019 03:37:38 AM IST

भारतीय कप्तान विराट कोहली सोमवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की नवीनतम टेस्ट रैंकिंग में बल्लेबाजों की सूची में शीर्ष स्थान पर बने हुए है जबकि तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह छठें स्थान पर खिसक गए।


विराट कोहली (file photo)

कोहली (928) आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ से 17 अंक आगे है। स्मिथ ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पर्थ में खेले गए पहले दिन-रात्रि टेस्ट में 43 और 16 रन बनाए थे। आस्ट्रेलिया ने इस मुकाबले को 296 रन से अपने नाम किया था।

चेतेश्वर पुजारा (791) और अजिंक्या रहाणे (759) क्रमश: चौथे और छठे स्थान पर बने हुए हैं। आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मानरुस लाबुशेन का रैंकिंग में ऊपर चढना जारी है। न्यूजीलैंड के खिलाफ पर्थ टेस्ट में 143 और 50 रन की शानदार पारियां खेलने वाले लाबुशेन तीन स्थान के सुधार के साथ पांचवें पायदान पर पहुंच गए। लाबुशेन हालांकि पाकिस्तान के जहीर अब्बास और मुदस्सर नजर के उस रिकॉर्ड की बराबरी करने से चूक गए थे जिसमें उन्होंने लगातार तीन पारियों में 150 से ज्यादा का स्कोर किया था। रैंकिंग में उन्होंने सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर को पीछे छोड़ दिया और स्मिथ के बाद दूसरे सर्वश्रेष्ठ आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज है।

श्रीलंका के साथ पहले घरेलू टेस्ट में नाबाद 102 रन की पारी खेलने वाले बाबर आजम पहली बार शीर्ष दस में पहुंचे है। टी-20 रैंकिंग में शीर्ष और वनडे में दूसरे स्थान पर काबिज यह बल्लेबाज टेस्ट रैंकिंग में 13वें से नौवें स्थान पर पहुंच गया। इंग्लैंड की पूर्व सलामी बल्लेबाज (महिला) एनिड बेकेवेल के बाद अपने पहले वनडे और टेस्ट में शतक लगाने वाले दूसरे क्रिकेट आबिद अली ने टेस्ट रैंकिंग में 78वें स्थान से अपना सफर शुरू किया। वह कॅरियर के पहले वनडे और पहले टेस्ट में शतक लगाने वाले इकलौते पुरुष क्रिकेटर है।

गेंदबाजों की रैंकिंग में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सीरीज से चोट के कारण टीम से बाहर चल रहे बुमराह छठे पायदान पर खिसक गए हैं। इस रैंकिंग में आस्ट्रेलिया के पैट कमिंस पहले स्थान पर है। आस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में सात विकेट लेने वाले न्यूजीलैंड के नील वेगनर कॅरियर की सर्वश्रेष्ठ रेटिंक 834 अंक के साथ एक बार फिर तीसरे स्थान पर पहुंच गए है। मैच में नौ विकेट लेने वाले टिम साउदी भी शीर्ष दस में जगह बनाने में सफल रहे।

आस्ट्रेलियाई गेंदबाज मिशेल स्टार्क करियर के सर्वश्रेष्ठ 806 रेटिंग के साथ सर्वश्रेष्ठ पांचवें स्थान पर पहुंच गए। जोश हेजलवुड भी आठवें से सातवें पायदान पर पहुंच गए। हरफनमौला खिलाड़ियों की रैंकिंग में रविन्द्र जड़ेजा वेस्ट इंडीज के जेसन होल्डर के बाद दूसरे स्थान पर बने हुए है। भारतीय टीम आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप में 360 अंक के साथ पहले स्थान पर बनीं हुई है। उसके बाद ऑस्ट्रेलिया (216), श्रीलंका (80), न्यूजीलैंड (60) और इंग्लैंड (56) की टीमें हैं।

भाषा
दुबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment