न्यूजीलैंड की इंग्लैंड पर शानदार जीत

Last Updated 04 Nov 2019 01:22:20 AM IST

कॉलिन डी ग्रैंडहोम की जबरदस्त फील्डिंग और विपक्षियों की गलतियों का फायदा उठाते हुए मेजबान न्यूजीलैंड ने रविवार को दूसरे टी-20 मुकाबले में इंग्लैंड को 21 रन से हराकर सीरीज में 1-1 की बराबरी हासिल कर ली।


वेलिंगटन : शानदार चार कैच लपक कर मैच का पासा पलटने वाले न्यूजीलैंड के ग्रैंडहोम।

न्यूजीलैंड के लिए ग्रैंडहोम ने लगातार चार शिकार कर 177 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड को 19.5 ओवर में 155 रन पर ढेर कर मेजबान टीम को करो या मरो के अहम मैच में जीत दिला दी जबकि इंग्लिश टीम को लगभग छह अहम कैच टपकाने का खामियाजा भुगतना पड़ा और सीरीज कब्जाने का मौका उसके हाथ से निकल गया।

इंग्लैंड ने टॉस जीतने के बाद कीवी टीम को पहले बल्लेबाजी का मौका दिया था जिसने निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट पर 176 रन बनाए। ओपनर मार्टिन गुप्टिल ने 28 गेंद में तीन चौके और दो छक्के लगाकर 41 रन बनाए जबकि सातवें नंबर पर जेम्स नीशम ने 22 गेंद में दो चौके और चार छक्के लगाकर 42 रन की सबसे बड़ी पारी खेली और टीम को आठ विकेट पर 176 के बड़े स्कोर तक ले गए।

इंग्लैंड की ओर से क्रिस जार्डन ने 23 रन पर सर्वाधिक तीन विकेट लिए, उन्होंने नीशम और मिशेल सेंटनेर को लगातार अंतराल में आउट किया। सैम करेन को दो विकेट मिले। न्यूजीलैंड को पहले मैच में सात विकेट से हरा चुकी इंग्लैंड की लक्ष्य का पीछा करते हुए शुरुआत ही खराब रही और जॉनी बेयरस्टो शून्य पर टिम साउथी की गेंद पर बोल्ड हो गए। डेविड मिलान ने 39 रन बनाए रन बनाकर आउट हुए।

वार्ता
वेलिंगटन


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment