रोहित शर्मा ने धोनी का तोड़ा रिकॉड, सर्वाधिक टी20 खेलने वाले भारतीय बने

Last Updated 04 Nov 2019 10:32:03 AM IST

कार्यवाहक कप्तान रोहित शर्मा भारत की तरफ से सर्वाधिक टी-20 अंतरराष्ट्रीय खेलने वाले क्रिकेटर बन गए जबकि शिवम दुबे इस छोटे प्रारूप में खेलने वाले 82वें भारतीय बन गए हैं।


रोहित ने बांग्लादेश के खिलाफ रविवार को यहा अरुण जेटली स्टेडियम में अपना 99वां मैच खेला और इस तरह से उन्होंने पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को पीछे छोड़ा जिन्होंने 98 टी-20 अंतरराष्ट्रीय खेले हैं इनके बाद सुरेश रैना (78) और विराट कोहली (72) का नंबर आता है।

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शोएब मलिक ने सर्वाधिक 111 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं जबकि उनके हमवतन शाहिद अफरीदी के नाम पर 99 मैच दर्ज हैं। इस बीच भारत ने मुंबई के ऑलराउंडर शिवम दुबे को पदार्पण का मौका दिया। मुख्य कोच रवि शास्त्री ने उन्हें भारतीय कैप सौंपी। छब्बीस वर्षीय दुबे दाएं हाथ के मध्यम गति के गेंदबाज हैं और बाएं हाथ से बल्लेबाजी करते हैं।

बांग्लादेश ने भी बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज मोहम्मद नईम को इस प्रारूप में पदार्पण का मौका दिया। वह बांग्लादेश की तरफ से इस प्रारूप में खेलने वाले 67वें खिलाड़ी हैं।

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment