एटिंगा टेस्ट : भारत मजबूत बढ़त की ओर, तीन विकेट पर बनाए 185 रन

Last Updated 25 Aug 2019 05:44:23 AM IST

वर्षा से बाधित मैच में भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन अपनी दूसरी पारी में तीन विकेट के नुकसान पर 186 रन बना लिए हैं और उसे अब तक 260 रन की बढ़त हासिल हो चुकी है।


एंटिगा : भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा शॉट खेलते हुए।

बारिश के कारण 72 ओवरों के बाद ही खेल समाप्ति की घोषणा के समय कप्तान विराट कोहली 51 रन (दो चौके) तथा पहली पारी में 81 रन की शानदार पारी खेलने वाले उपकप्तान अजिंक्य रहाणे तीन चौकों की मदद से 53 रन बनाकर खेल रहे थे।

इससे पहले भारत ने पहली पारी में 297 रन का स्कोर बनाया और फिर उसने वेस्टइंडीज को उसकी पहली पारी में 222 रन पर ऑलआउट कर दिया था। इस तरह भारत के पास पहली पारी के आधार पर 75 रन की बढ़त हासिल थी।

भारत ने लंच तक बिना किसी नुकसान के 14 रन बना लिए थे। लंच के बाद टीम ने 30 के स्कोर पर मयंक अग्रवाल (16), 73 के स्कोर पर लाकेश राहुल और 81 के स्कोर पर चेतेश्वर पुजारा का विकेट गंवा दिया। मयंक ने 43 गेंदों पर दो चौके, राहुल ने 85 गेंदों पर चार चौके और पुजारा ने 53 गेंदों पर एक चौका लगाया।

वेस्टइंडीज की ओर से रोस्टन चेज को दो और केमार रोच को अब तक एक सफलता हाथ लगी है।

इससे पहले, वेस्टइंडीज ने अपने कल के स्कोर आठ विकेट पर 189 रन से आगे खेलना शुरू किया। कप्तान जेसन होल्डर ने 10 और मिग्यूएल कमिंस ने खाता खोले बिना अपनी पारी को आगे बढ़ाया।



दोनों बल्लेबाजों ने नौवें विकेट के लिए 41 रनों की साझेदारी की। मेजबान टीम को नौंवा झटका होल्डर के रूप में 220 के स्कोर पर लगा। उन्होंने 65 गेंदों पर पांच चौकों की मदद से 39 रन बनाए। इसके दो रन बाद ही कमिंस 45 गेंदों पर खाता खोले बिना 10वें बल्लेबाज के रूप में आउट हुए।

होल्डर और कमिसं के अलावा क्रैग ब्रैथवेट ने 14, जॉन कैम्पवेल ने 23, अपना पदार्पण टेस्ट मैच खेल रहे शामर ब्रूक्स ने 11, डैरेन ब्रावो 18, रोस्टन चेज ने 48, शाई होप ने 24, शिमरोन हेटमेयर ने 35 और केमार रोच ने शून्य रन बनाए।

भारत की ओर से ईशांत शर्मा ने 43 रन पर पांच विकेट, मोहम्मद शमी ने 48 रन पर दो विकेट, रवींद्र जडेजा ने 64 रन पर दो विकेट और जसप्रीत बुमराह ने 55 रन पर एक विकेट हासिल किया।

समयलाइव डेस्क
एंटिगा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment