भारत व विराट कोहली की नंबर एक की टेस्ट रैंकिंग बरकरार

Last Updated 28 Jul 2019 06:14:11 AM IST

भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली और भारतीय क्रिकेट टीम आईसीसी की शनिवार को जारी ताजा टेस्ट रैंकिंग में अपने शीर्ष स्थान पर बरकरार है।


विराट कोहली

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद की पुरुष टेस्ट रैंकिंग में भारतीय कप्तान विराट कोहली सर्वाधिक 922 रेटिंग अंकों के साथ बल्लेबाजी वर्ग में तथा भारत टीम रैंकिंग में 113 रेटिंग अंकों के साथ अपने नंबर एक स्थान पर बरकरार है। भारतीय टीम तीन अगस्त से वेस्टइंडीज के दौरे पर तीन ट्वंटी 20, तीन वनडे और दो टेस्ट मैच खेलने उतरेगी।
बल्लेबाजी रैंकिंग में विराट के बाद न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन (913) दूसरे और भारत के चेतेर पुजारा (881) तीसरे नंबर पर हैं। आस्ट्रेलिया के स्टीवन स्मिथ (857) चौथे तथा हैनरी निकोल्स(778) पांचवें नंबर पर हैं।
वहीं टीम रैंकिंग में भारत के बाद न्यूजीलैंड 111 दूसरे नंबर पर है और भारत से उसका अंकों का फासला केवल दो अंक ही रह गया है। दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड और आस्ट्रेलिया शीर्ष पांच में अन्य टीमें हैं।

इंग्लैंड और आयरलैंड के बीच एकमात्र टेस्ट समाप्त होने के बाद आईसीसी ने टेस्ट रैंकिंग जारी की है। इंग्लैंड के खिलाड़ी सैम करेन और जैक लीच ने इंग्लैंड की 143 रन की जीत के बाद रैंकिंग में बड़ा सुधार किया है। इंग्लिश टीम अब बृहस्पतिवार से आस्ट्रेलिया के साथ बहुप्रतीक्षित एशेज टेस्ट सीरीज में उतरेगी।
इंग्लैंड और आयरलैंड के बीच एकतरफा मुकाबले में स्पिनर लीच ने अपनी टीम की दूसरी पारी में ओप¨नग करते हुये 92 रन की मैन ऑफ द मैच पारी खेली थी जिसकी बदौलत वह बल्लेबाजी रैंकिंग में सीधे 57 स्थानों की छलांग लगाकर 117वें नंबर पर पहुंच गये हैं।
करेन को तीनों वगरे की रैंकिंग में फायदा मिला है और बल्लेबाजी वर्ग में तीन स्थान उठकर 52 वें नंबर पर पहुंच गये हैं जबकि गेंदबाजों में 28 रन पर तीन विकेट की बदौलत छह स्थान उठकर 67वें नंबर पर पहुंच गये हैं। अपने ऑलराउंड प्रदर्शन की बदौलत वह ऑलराउंडर वर्ग में आठ स्थान के सुधार के साथ 23वें नंबर पर पहुंच गये हैं।
स्टुअर्ट ब्रॉड मैच में सात विकेट लेकर एक स्थान के फायदे के साथ 18वें नंबर पर पहुंच गये हैं जबकि क्रिस वोक्स गेंदबाजों में अपने 32वें नंबर पर बरकरार है। 
पहली पारी में इंग्लैंड को 85 रन पर ढेर करने के प्रदर्शन की बदौलत आयरलैंड के गेंदबाजों को भी रैंकिंग में फायदा मिला है। नयी गेंद से टिम मुर्ताग को 25 स्थानों का फायदा मिला है जो 41वें नंबर पर पहुंच गये हैं जबकि स्टुअर्ट थॉम्पसन 11 स्थान उठकर 53वें तथा बाएड रैंकिन 21 स्थान उठकर 84वें नंबर पर पहुंच गये हैं।
भारतीय गेंदबाजों की बात करें तो रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन अपने छठे और 1
0वें नंबर पर बरकरार हैं जबकि ऑलराउंडरों में जडेजा तीसरे और अश्विन छठे स्थान पर हैं।

वार्ता
दुबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment