श्रीलंका ने बांग्लादेश से वनडे सीरीज जीती

Last Updated 29 Jul 2019 06:50:10 AM IST

गेंदबाजों के सधे प्रदर्शन के बाद अविष्का फर्नाडो और एंजेलो मैथ्यूज की अर्धशतकीय पारियों के दम पर श्रीलंका ने दूसरे वनडे मैच में रविवार को बांग्लादेश को सात विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली।


कोलंबो : आउट की अपील करता श्रीलंका के गेंदबाज अकिला धनंजय।

सलामी बल्लेबाज फर्नाडो ने 75 गेंद में नौ चौके और दो छक्कों की मदद से 82 रन की पारी खेली जिससे टीम ने 32 गेंद शेष रहते तीन विकेट के नुकसान पर 242 रन बनाकर जीत दर्ज कर ली। मैथ्यूज ने नाबाद 52 और कुशाल मेंडिस ने नाबाद 41 रन का योगदान दिया। बांग्लादेश के लिए मुस्तफिजुर रहमान ने दो विकेट लिए।

इससे पहले विकेटकीपर मुश्फिकर रहीम की नाबाद 98 रन की पारी के बावजूद बांग्लादेश की टीम 50 ओवर में आठ विकेट पर 238 रन ही बना सकी। रहीम ने 110 गेंद की पारी में छह चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 98 रन बनाए। टास जीतकर बल्लेबाजी के लिए उतरे बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाज कप्तान तमीम इकबाल (19) और सौम्य सरकार (11) कुछ खास नहीं कर सके। इससे टीम ने नौवें ओवर तक 31 रन पर दो विकेट गंवा दिए थे।

मोहम्मद मिथुन (12) और महमूदुल्लाह (06) को अकिला धनंजय (39 रन पर दो विकेट) ने जल्दी जल्दी पैवेलियन भेजा जिससे 68 रन तक बांग्लादेश के चार विकेट गिर गए। रहीम ने इसके बाद मेहंदी हसन मिराज (43) के साथ सातवें विकेट के लिए 84 रन की साझेदारी करके स्कोर 200 के पार पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। श्रीलंका के लिए धनंजय के अलावा नुवान प्रदीप और इसरू उदाना ने दो-दो विकेट लिए।
 

भाषा
कोलंबो


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment