शाहबाज नदीम की बदौलत भारत ए जीता

Last Updated 28 Jul 2019 06:10:26 AM IST

बायें हाथ के स्पिनर शाहबाज नदीम, पांच विकेट, भारत ए, पहले अनधिकृत टेस्ट मैच, वेस्टइंडीज ए, क्रिकेट खबरें, शाहबाज नदीम की बदौलत भारत ए जीता




शाहबाज नदीम : मैच में 10 विकेट।

इसके साथ ही सीरीज में भारत ए 1-0 से आगे हो गया है। पहली पारी में पांच विकेट लेने वाले नदीम ने शुक्रवार को दूसरी पारी 21 ओवर में 47 रन देकर एक बार फिर पांच विकेट लिये जिससे भारत ए ने वेस्टइंडीज ए की पारी को 180 रन पर समेट दिया। तेज गेंद मोहम्मद सिराज ने तीन विकेट लिये। नदीम ने मैच में कुल मिलाकर 109 रन देकर 10 विकेट लिये।

भारतीय टीम को जीत के लिए 97 रन का छोटा लक्ष्य मिला जिसे भारत ने अंतिम दिन चार विकेट पर 97 रन बनाकर मैच जीत लिया। भारत ए ने पिछले दिन का खेल समाप्त होने तक ने एक विकेट के नुकसान पर 29 रन बनाये थे। तब अभिमन्यू ईरन 32 गेंद में 23 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे। भारत ए के लिए दूसरी पारी में प्रियांक पंचाल ने 5, अभिमन्यु ईरन ने 27, कप्तान हनुमा विहारी ने 19, श्रीकर भरत 28, रिद्धिमन साहा ने नाबाद 9 और शिवम दूबे ने अविजित चार रन बनाये। इससे पहले भारत ए की टीम ने दिन की शुरुआत आठ विकेट पर 299 रन से की लेकिन उसकी पारी ज्यादा लंबी नहीं चली। टीम 104.3 ओवर में 312 रन पर आउट हो गयी जिससे भारत ए को पहली पारी में 84 रन की बढत मिली। दूसरे दिन के नाबाद बल्लेबाज रिधिमान साहा ने 66 रन बनाये। वेस्टइंडीज ए को कप्तान शामराह ब्रूक्स (53) और रोस्टोन चेस (32) ने दूसरी पारी तीसरे विकेट के लिए 79 रन की साझेदारी कर बड़े स्कोर की नींव रखी।

 

भाषा
नार्थ साउंड (एंटिगा)


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment