डिविलियर्स पर बरसे शोएब अख्तर, कहा- मर्द का बच्चा बनो, पैसे के लिए मुल्क को छोड़ दिया

Last Updated 08 Jun 2019 03:36:44 PM IST

विश्व कप में खेलने के लिए एबी डिविलियर्स के संन्यास से वापसी की खबर पर पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर से कहा कि उन्हें ‘मर्द बनना चाहिए’ और ऐसी चालबाजियों से बचना चाहिए।


अख्तर ने आरोप लगया कि डिविलियर्स ने देश की जगह पैसे को चुना जिसे कही से सही नहीं ठहराया जा सकता।          

क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने इससे पहले डिविलियर्स के वापसी के प्रस्ताव को यह कहते हुए ठुकरा दिया था कि विश्व कप के लिए जिन खिलाड़ियों का चयन हुआ है वे ही देश का प्रतिनिधित्व करेंगे क्योंकि जब बोर्ड ने संन्यास नहीं लेकर खेलना जारी रखने का सुझाव दिया था तो डिविलियर्स ने उसे अनसुना कर दिया था।          

पाकिस्तान के इस पूर्व तेज गेंदबाज ने कहा, ‘‘डिविलियर्स ने आईपीएल और पीएसएल जैसे लीग टूर्नामेंटों को तवज्जों देकर देश से ज्यादा पैसे को महत्व दिया और ऐसे समय में संन्यास लिया जब वह दो साल और क्रिकेट खेल सकते थे।’’         

अख्तर ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, ‘‘डिविलियर्स के पास क्रिकेट के लिए दो साल का समय था। अगर वह ऐसा नहीं करते तो लोग उन्हें याद रखते। संन्यास का फैसला सही नहीं था।

अब वह वापसी की बात कर रहे जो किसी चालबाजी की तरह है। पहले तो संन्यास लेने का फैसला गलत था और वापसी का फैसला तो उससे भी ज्यादा गलत था। अगर आपने कोई फैसला लिया है तो उसके साथ ‘मर्द की तरह’ बने रहिये।’’     

अख्तर ने कहा, ‘‘आपकी वजह से विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका की स्थिति खराब है। अगर आप मध्यक्रम में टीम के लिए खेल रहे होते तो चीजें अलग होती। यह दुखी करने वाली बात है कि आपने देश की जगह पैसे को तरजीह दी।’’
 

भाषा
लंदन


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment