कोहली के बजाय पूरी भारतीय टीम पर ध्यान दे न्यूजीलैंड : टेलर

Last Updated 22 Jan 2019 03:18:52 AM IST

न्यूजीलैंड के सीनियर बल्लेबाज रॉस टेलर ने सोमवार को अपनी टीम से आग्रह किया कि वह सीमित ओवरों की आगामी सीरीज में केवल रन मशीन विराट कोहली पर ध्यान देने के बजाय भारत के शीर्ष क्रम पर ध्यान केंद्रित रखे।


नेपियर : भारत के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के पहले मैच के अभ्यास सत्र के दौरान विचार-विमर्श करते न्यूजीलैंड के खिलाड़ी।

इस दौरे की शुरुआत बुधवार को यहां पहले वनडे से होगी। भारत इस दौरे में पांच वनडे के अलावा तीन टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच भी खेलेगा।
आस्ट्रेलिया ने हाल में टेस्ट सीरीज में कोहली को रोकने पर अधिक ध्यान दिया लेकिन वह चेतेश्वर पुजारा थे जिन्होंने उनके लिए परेशानी खड़ी की और ऐतिहासिक सीरीज जीतने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। टेलर नहीं चाहते कि उनकी टीम भी यही रवैया अपनाए। टेलर ने कहा, ‘वह जबर्दस्त बल्लेबाज है। वर्तमान समय का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी। हर कोई उस पर ध्यान केंद्रित करेगा लेकिन उनके शीर्ष क्रम में दो बेहतरीन सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और शिखर धवन हैं जिनके बाद कोहली बल्लेबाजी के लिए आते हैं।’

टेलर ने श्रीलंका के खिलाफ घरेलू सीरीज में उंगली में चोट के बाद पहली बार मैकलीन पार्क में पहले नेट सत्र में हिस्सा लिया। उन्होंने कहा, ‘मैं अब टीम में अपनी भूमिका को अच्छी तरह से समझता हूं। मैंने अपने खेल पर काम किया और शुरू से स्ट्राइक रोटेट करने की कोशिश करता हूं। स्पिनरों के खिलाफ अलग अवसरों पर अलग तरह के शॉट लगाने से मेरे खेल में सकारात्मक बदलाव आया है।’ टेलर ने कहा, ‘लेकिन आप इंसान हैं और आपको नए सिरे से शुरुआत करनी होती है और भारत के खिलाफ खेलना रोमांचक होगा।’

 

भाषा
नेपियर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment