बुमराह को आस्ट्रेलिया व न्यूजीलैंड दौरे से विश्राम

Last Updated 09 Jan 2019 06:08:01 AM IST

बेहतरीन फार्म में चल रहे तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को आस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज और उसके बाद के न्यूजीलैंड दौरे से विश्राम दिया गया है।


भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (फाइल फोटो)

उनकी जगह मोहम्मद सिराज को टीम में शामिल किया गया है। बीसीसीआई ने बयान में कहा, ‘गेंदबाजों पर कार्यभार को ध्यान में रखते हुए उन्हें आस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू सीरीज से पहले पर्याप्त विश्राम देने का फैसला किया गया। मोहम्मद सिराज को आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड दौरे में उनके स्थान पर टीम में लिया गया है।’
इसमें कहा गया है, ‘पंजाब के तेज गेंदबाज सिद्धार्थ कौल को भी न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज के लिए टीम में शामिल किया गया है।’ केवल 12 महीने पहले टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करने वाले बुमराह अब तीनों प्रारूपों में भारत के मुख्य गेंदबाज बन गए हैं। बुमराह, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, भुवनेश्वर कुमार और ईशांत शर्मा की मौजूदगी वाले आक्रमण को भारत का अब तक का सर्वश्रेष्ठ तेज आक्रमण माना जा रहा है।
कप्तान विराट कोहली ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ उसकी सरजमीं पर टेस्ट सीरीज में पहली जीत के बाद तेज गेंदबाजों के कार्यभार को व्यवस्थित करने पर जोर दिया था जिसके बाद बुमराह को विश्राम देने का फैसला किया गया। आस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत तीन वनडे मैच खेलेगा जिसका पहला मैच शनिवार को खेला जाएगा।



वनडे और टी-20
वनडे टीम - विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), लोकेश राहुल, शिखर धवन,अंबाति रायुडू, दिनेश कार्तिक, केदार जाधव, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, रविंद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद सिराज, खलील अहमद, मोहम्मद शमी।

न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 टीम - विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), लोकेश राहुल, शिखर धवन, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, केदार जाधव, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर),  हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर  कुमार, मोहम्मद सिराज, खलील अहमद, सिद्धार्थ कौल।

भाषा/वार्ता
सिडनी


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment