2018 में किंग कोहली रहे शीर्ष पर, रबादा भी टॉप पर

Last Updated 01 Jan 2019 12:49:12 AM IST

भारतीय कप्तान विराट कोहली और दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कैगिसो रबादा के लिए 2018 उपलब्धियों से भरा वर्ष रहा और इन दोनों ने साल के आखिर में आईसीसी टेस्ट खिलाड़ी रैंकिंग में अपना शीर्ष स्थान बरकरार रखा।


विराट कोहली (file photo)

कोहली को आस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न में तीसरे टेस्ट मैच में 82 रन की पारी खेलने के बावजूद तीन अंक का नुकसान हुआ है लेकिन इसके बावजूद ने उन्होंने अपने करीबी प्रतिद्वंद्वी न्यूजीलैंड के केन विलियमसन पर पर 34 अंक की बढत बना रखी है। कोहली ने वर्ष के दौरान अपने करियर में सर्वाधिक 937 रेटिंग अंक हासिल किये थे जो कि किसी भारतीय बल्लेबाज का रिकॉर्ड है। उन्होंने इस साल टेस्ट मैचों में कुल 1322 रन बनाये।

उन्होंने अगस्त में स्टीवन स्मिथ को पीछे छोड़ा और अब पिछले 135 दिनों से चोटी पर हैं। साल भर में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन के साथ गेंदबाजी रैंकिंग में नंबर एक के लिये दिलचस्प जंग लड़ने वाले रबादा अभी अपने इस करीबी प्रतिद्वंद्वी से केवल छह अंक आगे हैं।  शीर्ष स्थान हासिल करने वाले सबसे युवा गेंदबाज बने रबादा इस साल 178 दिन नंबर एक स्थान पर रहे।

उन्होंने सेंचुरियन में पाकिस्तान के खिलाफ पहले मैच में छह विकेट लिये थे। उन्होंने वर्ष 2018 में दस मैचों में 52 विकेट हासिल किये।  भारतीय दीवार चेतेर पुजारा ने भी चौथा स्थान बरकरार रखा है। उनके अब 834 अंक हो गये हैं। उन्होंने मेलबर्न में पहली पारी में शतक लगाया था। विकेटकीपर ऋषभ पंत दस पायदान ऊपर करियर की सर्वश्रेष्ठ 38वीं रैंकिंग पर पहुंच गये हैं। मेलबर्न में पदार्पण करने वाले मयंक अग्रवाल ने 67वें नंबर के बल्लेबाज के रूप में बल्लेबाजी सूची में जगह बनायी।

उन्होंने 76 और 42 रन की दो प्रभावशाली पारियां खेली और भारत को 137 रन से जीत दिलाने में अहम भूमिका निभायी। अंजिक्य रहाणो शीर्ष 20 में शामिल हैं लेकिन वह तीन पायदान नीचे 18वें स्थान पर खिसक गये हैं। तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने मैच में 86 रन देकर नौ विकेट लिये जिससे वह 12 पायदान की छलांग लगाकर 16वें स्थान पर पहुंच गये हैं। वह अब इस प्रारूप में सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग वाले भारतीय तेज गेंदबाज हैं। उनके बाद मोहम्मद शमी  23वें स्थान पर हैं।

भाषा
दुबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment