रोहित शर्मा के घर गूंजी किलकारी, सिडनी टेस्ट नहीं खेलेंगे

Last Updated 31 Dec 2018 12:52:35 PM IST

भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा बेटी के जन्म के कारण स्वदेश लौट गये हैं और वह आस्ट्रेलिया के खिलाफ गुरुवार से शुरू होने वाले चौथे और अंतिम टेस्ट मैच में नहीं खेल पाएंगे।


रोहित स्वदेश लौटे, सिडनी टेस्ट में नहीं खेलेंगे

बीसीसीआई के बयान के अनुसार रोहित 12 जनवरी से शुरू होने वाली एकदिवसीय श्रृंखला के लिये आठ जनवरी को टीम से जुड़ेंगे।          

रोहित की पत्नी रितिका ने रविवार को मुंबई में लड़की को जन्म दिया और यह बल्लेबाज मेलबर्न टेस्ट मैच में भारत की 137 रन से जीत के तुरंत बाद मुंबई के लिये रवाना हो गया था।

मेलबर्न में पहली पारी में नाबाद अर्धशतकीय पारी खेलने वाले रोहित सिडनी टेस्ट मैच में नहीं खेल पाएंगे और बीसीसीआई ने उनके स्थान पर किसी अन्य खिलाड़ी का चयन भी नहीं किया है। भारत अभी श्रृंखला में 2-1 से आगे चल रहा है।       

   

बीसीसीआई ने सोमवार को जारी बयान में कहा, ‘‘भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा 30 दिसंबर को मुंबई रवाना हो गये थे। उनकी पत्नी ने बेटी को जन्म दिया है। बीसीसीआई रोहित को जिंदगी के नये अध्याय की शुरुआत के लिये बधाई देता है। ’’        

बयान के अनुसार, ‘‘रोहित आस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में चौथे और अंतिम टेस्ट मैच में नहीं खेल पाएंगे। टेस्ट टीम में उनके स्थान पर किसी अन्य खिलाड़ी को नहीं चुना गया है। वह (रोहित) आठ जनवरी को एकदिवसीय टीम से जुड़ेंगे जब टीम 12 जनवरी से शुरू होने वाली वनडे श्रृंखला के लिये तैयारी शुरू करेगी।’’

 

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment