INDvsAUS: कोहली ने वादा किया कि सीमा नहीं लांघेंगे, लेकिन कहा- सीरीज रोचक भी होनी चाहिये

Last Updated 05 Dec 2018 03:31:02 PM IST

विराट कोहली को यकीन है कि भारत या आस्ट्रेलिया मैदान पर बर्ताव के मामले में इस बार ‘सीमा नहीं लांघेंगे’ लेकिन यह भी कहा कि वह यह नहीं चाहते कि खिलाड़ी जज्बात के बिना मैदान पर उतरें


विराट कोहली (फाइल फोटो)

कोहली ने कहा, ‘‘मुझे नहीं लगता कि अतीत में जो हुआ, वह फिर होगा जब दोनों टीमों ने सीमा लांघी थी। यह प्रतिस्पर्धी खेल है और आखिर में यह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट है। हम यह भी नहीं चाहते कि खिलाड़ी बस आयें, गेंदबाजी करें और चले जाये।’’     

भारतीय कप्तान ने संकेत दिया कि आचार संहिता का उल्लंघन किये बिना नोक झोंक हो सकती है।   उन्होंने कहा, ‘‘कई बार ऐसे मौके होंगे जब बल्लेबाज दबाव में होंगे। उस समय सीमा भले ही पार नहीं हो लेकिन उसके बिना भी नोक झोंक हो सकती है। यह होगा लेकिन उस स्तर पर नहीं जैसे अतीत में होता रहा है।’’    

क्रिकेट आस्ट्रेलिया से गेंद से छेड़खानी विवाद के बाद निष्पक्ष समीक्षा कराई थी और आस्ट्रेलियाई टीमें अपने बर्ताव में सुधार करने में लगी हैं।          

यह पूछने पर कि क्या आस्ट्रेलियाई टीम नकारात्मक सोच के साथ उतरेगी, उन्होंने नहीं में जवाब दिया।       

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे नहीं लगता कि इस तरह के वाकये के बाद कोई टीम पूरी तरह से नकारात्मक होकर खेलेगी। श्रृंखला प्रतिस्पर्धी होगी। यदि हालात आपके अनुरूप है और सामने अहम खिलाड़ी है तो आप उसे आउट करने की पूरी कोशिश करेंगे।ऐसे में भाव भंगिमा या भाषा पर इसका असर दिख सकता है।’’      

उन्होंने हालांकि यह भी कहा कि दोनों टीमों में इतने प्रतिभाशाली खिलाड़ी है कि अपने खेल के आधार पर ही जीत सकते हैं, इसकी जरूरत ही नहीं पड़ेगी। 

 

भाषा
एडीलेड


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment