आस्ट्रेलियाई कप्तान स्मिथ का बयान- नहीं होगी छींटाकशी, खेल भावना से खेलेंगे

Last Updated 11 Sep 2017 09:45:36 AM IST

सीमित ओवरों की सीरीज खेलने के लिए भारत पहुंची आस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के कप्तान स्टीवन ने कहा कि मौजूदा सीरीज में खिलाड़ी मैदान पर अपनी खेल भावना का परिचय देंगे और पिछली घटनाओं की पुनरावृत्ति करने से बचेंगे.


आस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के कप्तान स्टीवन (फाइल फोटो)

आस्ट्रेलियाई टीम बांग्लादेश से दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने के बाद शनिवार शाम चेन्नई पहुंची. आस्ट्रेलिया को भारत दौरे पर पांच वनडे और तीन टी-20 मैचों की सीरीज खेलनी है. सीरीज का पहला वनडे 17 सितम्बर को एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा.

स्टीव स्मिथ का मानना है कि सीरीज में घरेलू कप्तान विराट कोहली को शांत रखना आस्ट्रेलिया के लिए सफलता का सूत्र होगा. कोहली शानदार फार्म में हैं. उन्होंने कहा, ‘मैं कोहली के साथ इस अंतर से ज्यादा चिंतित नहीं हूं. निश्चित रूप से वह काफी अच्छा खिलाड़ी है और उनका वनडे रिकार्ड लाजवाब है. उम्मीद है कि हम इस सीरीज में जहां तक हो सके, शांत रख सकेंगे. अगर हम ऐसा करते हैं तो उम्मीद है कि हम इस दौरे में सफलता प्राप्त कर सकते हैं.’



स्मिथ ने रविवार को अपने पहले संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘मुझे लगता है कि हम बेहतर खेल भावना के साथ खेलेंगे. भारत के खिलाफ मुकाबला सदैव चुनौतीपूर्ण रहा है. लेकिन इन चुनौतियों से निपटने को लेकर हम उत्साहित हैं. 2013 में जब टीम यहां वनडे सीरीज खेलने आई थी तो मैं उस टीम का हिस्सा नहीं था. लेकिन यहां की सपाट विकटों पर बड़े स्कोर बने थे.’

आस्ट्रेलियाई टीम इस वर्ष फरवरी-मार्च में जब स्मिथ की अगुआई में टेस्ट सीरीज खेलने भारत आई थी तो उस समय काफी विवाद हुआ था. कप्तान विराट कोहली ने तो यहां तक कह डाला था कि आस्ट्रेलिया के कुछ खिलाड़ी उनके दोस्त नहीं हैं. उस समय जो 12 खिलाड़ी आस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम का हिस्सा थे वहीं इस बार वनडे सीरीज का भी हिस्सा हैं. द वार्ता/भाषा

 

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment