बुमराह के पंजे में फंसा श्रीलंका, भारत को 218 का लक्ष्य

Last Updated 27 Aug 2017 06:41:45 PM IST

मध्यम तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (27 रन पर पांच विकेट) के करियर के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की बदौलत भारतीय क्रिकेट टीम ने श्रीलंकाई बल्लेबाजों को कुछ खास कमाल करने का मौका नहीं दिया और सीरीज के रविवार को खेले जा रहे तीसरे वनडे मैच में मेजबान टीम को 217 के मामूली स्कोर पर नियत्रिंत कर लिया.


मध्यम तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (फाइल फोटो)

कप्तान उपुल तरंगा पर मैच बैन के बाद श्रीलंकाई टीम की कप्तानी करने उतरे चामरा कापूगेदेरा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय किया इससे टीम के प्रदर्शन में खास सुधार नहीं हुआ और श्रीलंकाई टीम निर्धारित 50 ओवर में नौ विकेट पर केवल 217 रन ही बना सकी.


       
श्रीलंकाई टीम की ओर से मध्य क्रम के बल्लेबाज लाहिरू तिरिमाने ने अकेले दम पर संघर्ष करते हुये 80 रनों की बड़ी अर्धशतकीय पारी खेली. भारत की ओर से गेंदबाज बुमराह ने कमाल का प्रदर्शन करते हुये 10 ओवरों में 2.70 के इकोनोमी रेट से केवल 27 रन देकर मेजबान टीम के सर्वाधिक पांच विकेट निकाले.

हार्दिक पांड्या को 42 रन, अक्षर पटेल को 35 रन और केदार जाधव को 12 रन पर एक एक विकेट हाथ लगा.

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment