INDvsSL : दूसरे दिन भारत ने कसा शिकंजा, श्रीलंका पर फॉलोऑन का खतरा

Last Updated 28 Jul 2017 09:48:53 AM IST

श्रीलंका के खिलाफ गॉल अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में दो दिनों के खेल में भारतीय टीम ने मेजबान टीम को शुरूआत से ही झकझोरे रखा.


श्रीलंका पर फॉलोऑन का खतरा

भारत के 600 रन के विशाल स्कोर के जवाब में श्रीलंका ने पहली पारी में 5 विकेट खोकर 158 रन बना लिए हैं.

इससे पहले चेतेश्वर पुजारा(153) की शानदार शतकीय पारी और अजिंक्या रहाणे(57) तथा पदार्पण टेस्ट खेल रहे हार्दिक पांड्या(50) के अर्धशतकों से भारत ने श्रीलंका के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन पहली पारी में गुरूवार को 600 रन का विशाल स्कोर बना दिया जिसके दबाव में मेजबान टीम ने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक अपने पांच विकेट 154 रन पर खो दिये.
       
श्रीलंका अभी भारत के स्कोर से 446 रन पीछे है जबकि उसके पांच विकेट बाकी हैं. श्रीलंका पर फॉलोऑन का खतरा मंडराने लगा है.

भारतीय गेंदबाजों ने श्रीलंकाई पारी में दमदार प्रदर्शन किया और मेजबान टीम को शुरूआत से ही झकझोरे रखा. मोहम्मद शमी ने 30 रन पर दो विकेट, उमेश यादव ने 50 रन पर एक विकेट और रविचंद्रन अिन ने 48 रन पर एक विकेट झटक लिया.

समय लाइव डेस्क/एजेंसी


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment