French Open: फ्रेंच ओपन में अल्काराज ने साबित की श्रेष्ठता, सिनर का दिल टूटा

Last Updated 10 Jun 2025 09:23:19 AM IST

French Open: शीर्ष रैंकिंग के खिलाड़ी यानिक सिनर फ्रेंच ओपन में दमदार प्रदर्शन के बाद फाइनल में खिताब के बेहद करीब आकर हार का सामना करने से निराश है।


अल्कारेज

गत चैंपियन स्पेन के कालरेस अल्कारेज के खिलाफ सिनर के पास चौथे सेट में तीन मैच प्वाइंट थे लेकिन वह इसे भुनाने में नाकाम रहे।  

दूसरे वरीय और गत विजेता अल्कारेज ने दो सेट गंवाने के बाद जोरदार वापसी करते हुए रविवार को इटली के 23 साल के सिनर को पांच सेट तक चले कड़े मुकाबले में शिकस्त दी।

अल्कारेज ने तीन मैच प्वाइंट बचाते हुए पांच घंटे 29 मिनट में 4-6, 6-7, 6-4, 7-6, 7-6 से जीत दर्ज की। चौथे सेट में 22 साल केअल्कारेज 3-5 के स्कोर के बाद 0-40 से पीछे चल रहे थे लेकिन फिर उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी को पीछे छोड़ते हुए टाईब्रेकर में 7-6 से जीत हासिल की। 

\सिनर ने मैच गंवाने के बाद कहा, ‘यह एक अद्भुत ट्रॉफी है, इसलिए मैं आज रात ठीक से सो नहीं पाऊंगा, लेकिन यह ठीक है।’

उन्होंने इस हार पर निराशा जताते हुए संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘जाहिर है, यह निराशाजनक है।’

उन्होंने कहा, ‘मेरे पास अभी कहने के लिए बहुत कुछ नहीं है। मैं हर दिन सुधार करने की कोशिश करता है और मुझे इस बात खुशी है कि खुद को इस तरह की स्थिति में पहुंचा पाया। यह एक बहुत ही रोमांचक और उच्च स्तरीय मुकाबला था। मैं इसका हिस्सा बनकर खुश हूं। लेकिन हां, अंतिम परिणाम दुखदायी है।’

सिनर के लिए इस परिणाम को पचा पाना मुश्किल था क्योंकि उन्होंने फाइनल तक पहुंचने के दौरान एक भी सेट नहीं गंवाया था। इस दौरान उन्होंने तीन बार के फ्रेंच ओपन चैंपियन नोवाक जोकोविच पर सेमीफाइनल में प्रभावी जीत दर्ज की थी। अल्कारेज का सामना करने से पहले सिनर ने कभी भी ग्रैंड स्लैम फाइनल नहीं हारे थे।

उन्होंने अपने पहले तीनोंग्रैंड स्लैम फाइनल जीते हैं और उनके पास इस मैच में जीत दर्ज कर ओपन युग में लगातार तीन ग्रैंड स्लैम जीतने वाला पांचवां खिलाड़ी बनने का मौका था।

अल्कारेज ने पुरस्कार समारोह के दौरान सिनर ने कहा, ‘मुझे पूरा यकीन है कि आप चैंपियन बनेंगे, एक बार नहीं बल्कि कई बार बनेंगे। हर टूर्नामेंट में आपके खिलाफ खेलना और साथ में इतिहास बनाना मेरे लिए सौभाग्य की बात है।’

सिनर इस हार के बाद भी एटीपी रैंकिंग में शीर्ष पर काबिज रहेंगे। उन्होंने कहा कि वह परिवार और करीबी लोगों के साथ समय बिता कर इस हार की निराशा को कम करने की कोशिश करेंगे। 

एपी
पेरिस


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment