Liverpool Car Accident: लिवरपूल की जीत का जश्न मना रहे प्रशंसकों पर चढ़ाई कार, ड्राइवर गिरफ्तार

Last Updated 27 May 2025 09:22:40 AM IST

लिवरपूल की पुलिस के मुताबिक प्रीमियर लीग चैंपियनशिप में शहर की सॉकर टीम की जीत की खुशी मना रहे लोगों की भीड़ में कार घुसाने के बाद सोमवार को इसके चालक को गिरफ्तार कर लिया गया।


लिवरपूल की जीत का जश्न मना रहे प्रशंसकों पर कार चढ़ाने के बाद चालक गिरफ्तार

मर्सीसाइड पुलिस ने कहा कि वे कई लोगों को टक्कर लगने की खबरों की जांच कर रहे हैं।

सोशल मीडिया पर सामने आए एक वीडियो में ग्रे रंग की एक मिनीवैन को एक पैदल मुसाफिर को टक्कर मारते हुए लोगों की भीड़ में अंधाधुंध तरीके से घुसते हुए देखा जा सकता है। 

पुलिस ने कहा कि इस घटना के बाद एक कार को रोककर एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया।

प्रधानमंत्री केअर स्टॉर्मर ने कहा कि वह घटना के बाद के हालात की जानकारी प्राप्त कर रहे हैं। उन्होंने पुलिस की त्वरित प्रतिक्रिया के लिए उसका आभार जताया।

स्टॉर्मर ने कहा, ‘‘लिवरपूल के दृश्य डरावने हैं। घटना में घायल हुए या प्रभावित हुए लोगों के साथ मेरी संवेदनाएं हैं।’’

यह घटना शहर में एक बड़े जश्न के बाद हुई, जहां हजारों की संख्या में नाचते-गाते प्रशंसक बारिश की परवाह किए बिना सड़कों पर आए और लिवरपूल के खिलाड़ियों को दो बसों के ऊपर प्रीमियर लीग ट्रॉफी दिखाते हुए देखा।

एपी
लंदन


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment