World Athletics Championships : भारत की 28 सदस्यीय टीम की अगुआई करेंगे नीरज चोपड़ा, AFI की जगह खेल मंत्रालय ने की टीम की घोषणा

Last Updated 09 Aug 2023 06:41:54 AM IST

ओलंपिक चैंपियन भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) बुडापेस्ट (Budapest) के हंगरी (Hungary in Budapest) में 19 अगस्त से होने वाली विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप (World Athletics Championships) में भारत के 28 सदस्यीय टीम की अगुआई करेंगे। हैरान करने वाली बात है कि टीम की घोषणा भारतीय एथलेटिक्स महासंघ (AFI) की जगह खेल मंत्रालय ने की।


नीरज चोपड़ा

एशियाई रिकॉर्ड धारक गोला फेंक खिलाड़ी तेजिंदर पाल सिंह तूर 19 से 27 अगस्त तक होने वाली इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता से हट गए हैं क्योंकि वह ग्रोइन की चोट से उबर रहे हैं। उन्होंने जुलाई में एशियाई चैंपियनशिप के दौरान यह चोट लगी थी।

टीम -

महिला : ज्योति याराजी (100 मीटर बाधा दौड़), पारुल चौधरी (3000 मीटर स्टीपलचेज), शैली सिंह (लंबी कूद), अन्नु रानी (भाला फेंक) और भावना (पैदल चाल)।

पुरुष : कृष्ण कुमार (800 मीटर), अजय कुमार सरोज (1500 मीटर), संतोष कुमार तमिलरनसन (400 मीटर बाधा दौड़), अविनाश मुकुंद साबले (3000 मीटर स्टीचलचेज), सर्वेश अनिल कुशारे (ऊंची कूद), जेस्विन एल्ड्रिन (लंबी कूद), एम श्रीशंकर (लंबी कूद), प्रवीण चित्रावेल (त्रिकूद), अब्दुल्ला अबूबाकर (त्रिकूद), एल्धोज पॉल (त्रिकूद), नीरज चोपड़ा (भाला फेंक), डीपी मनु (भाला फेंक), किशोर कुमार जेना (भाला फेंक), आकाशदीप सिंह (20 किमी पैदल चाल), विकास सिंह (20 किमी पैदल चाल), परमजीत सिंह (20 किमी पैदल चाल), राम बाबू (35 किमी पैदल चाल), अमोज जैकब, मुहम्मद अजमल, मोहम्मद अनस, राजेश रमेश, अनिल राजलिंगमऔर मिजो चाको कुरियन (पुरुष चार गुणा 400 मीटर रिले)।

28 भारतीय एथलीटों का खर्च उठाएगा खेल मंत्रालय

युवा मामलों और खेल मंत्रालय हंगरी के बुडापेस्ट में 19 अगस्त से शुरू होने वाली विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भाग लेने वाले 28 एथलीटों के भारतीय दल का खर्चा उठाएगा। हंगरी की राजधानी में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ एथलीटों के बीच होने वाले मुकाबले के लिए भारत का कुल 42 सदस्यीय दल जाएगा जिसमें कोच और सहयोगी स्टाफ भी शामिल है।

पिछले साल भारत के छह एथलीट फाइनल्स में पहुंचे थे और तीन शीर्ष आठ में जगह बनाने में सफल रहे थे। भारत के शीर्ष भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने रजत पदक जीता था। खेल मंत्रालय ने विज्ञप्ति में कहा कि टीम के ट्रे¨नग, रहने, हवाई किराया, वीजा और आउट ऑफ पॉकेट भत्ते का खर्चा उठाया जाएगा।
 

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment