Pro League Hockey: गोलकीपर Krishna Pathak के कमाल से भारत ने ब्रिटेन को शूटआउट में हराया

Last Updated 04 Jun 2023 07:10:06 AM IST

भारतीय हॉकी टीम (Indian Hockey Team) ने शनिवार को यहां ब्रिटेन (Britain) पर दूसरे चरण के FIH Pro League Hockey मुकाबले में पेनल्टी शूटआउट से 4-2 की जीत से एक बोनस अंक हासिल किया।


गोल बचाते भारतीय गोलकीपर कृष्णा पाठक।

दोनों टीमें नियमित समय में 4-4 से बराबरी पर थीं। भारत के लिए कप्तान हरमनप्रीत सिंह (Harmanpreet Singh) (सातवें मिनट), मंदीप सिंह (Mandeep Singh) (19वें मिनट), सुखजीत सिंह (Sukhjeet Singh)  (28वें मिनट) और अभिषेक (Abhishek) (50वें मिनट) ने गोल दागे। घरेलू टीम के लिए सैम वार्ड स्टार रहे जिन्होंने सभी चारों गोल किये।

उन्होंने आठवें, 40वें, 47वें और 53वें मिनट में गोल दागे। शूटआउट में हालांकि भारत का पलड़ा साफ तौर पर भारी रहा। मेहमान टीम की ओर से मनप्रीत, हरमनप्रीत, ललित और अभिषेक ने गोल किये।

ब्रिटेन (Britain) के लिए कालनन और शौकरी वॉलेस ही गोल कर सके। इस जीत से भारत को एक बोनस अंक मिला लेकिन टीम अब भी तालिका में ब्रिटेन से नीचे दूसरे स्थान पर बनी हुई है। भारत के 12 मैचों में 24 अंक हैं। ब्रिटेन 11 मैचों में 26 अंक लेकर तालिका में शीर्ष पर है।

भारतीय टीम इससे पहले यहां पहले चरण के मुकाबले में ब्रिटेन से 2-4 से हार गयी थी लेकिन फिर उसने बेल्जियम (Belgium) को 5-1 से पराजित किया। भारतीय टीम अब एफआईएच प्रो लीग अभियान के यूरोप चरण में सात जून को मेजबान नीदरलैंड से खेलने के लिए एंधोवेन की यात्रा करेगी।

ब्रिटेन ने तेज शुरुआत की और तीसरे ही मिनट में फिल रोपर ने गोल में पहला शॉट लगाया लेकिन भारतीय गोलकीपर कृष्ण बहादुर पाठक (Krishna Bahadur Pathak) ने इसका अच्छा बचाव किया। तीन मिनट बाद ब्रिटेन ने लगातार पेनल्टी कॉर्नर हासिल किये और पाठक फिर दोनों प्रयासों को विफल करने में सफल रहे।

पाठक ने  एक मिनट बाद मंदीप ने भारत के लिए पेनल्टी कॉर्नर हासिल किया और कप्तान हरमनप्रीत की ड्रैगफ्लिक ने ब्रिटेन के गोलकीपर डेविड एम्स को चौंकाते हुए 1-0 से बढत दिलायी

भाषा
लंदन


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment