आस्ट्रेलिया के खिलाफ एशियाई खेलों की तैयारियों को परखेगी भारतीय महिला हॉकी टीम

Last Updated 18 May 2023 08:24:04 AM IST

भारतीय महिला हॉकी टीम (Indian women's hockey team) गुरुवार से यहां शुरू होने वाले 5 मैचों के दौरे पर यहां दुनिया की तीसरे नंबर की टीम आस्ट्रेलिया के खिलाफ एशियाई खेलों की अपनी तैयारियों की शुरुआत करते हुए सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना चाहेगी।


भारतीय महिला हॉकी टीम (फाइल फोटो)

भारतीय टीम पहले तीन मैच आस्ट्रेलिया की सीनियर टीम के खिलाफ 18, 20 और 21 मई को खेलेंगे। टीम इसके बाद 25 और 27 मई को आस्ट्रेलिया ‘ए’ का सामना  करेगी।

अनुभवी गोलकीपर सविता की अगुआई में आठवीं रैंकिंग की टीम इस दौर पर खुद को आंकने का कोशिश करेगी। टीम को इस दौरे से पता चलेगा कि इस साल 23 सितम्बर से आठ अक्टूबर तक होने वाले हांगझोऊ एशियाई खेलों के लिए किन क्षेत्रों में सुधार करने की जरूरत है। एशियाई खेलों से टीम के पास पेरिस ओलंपिक के लिए सीधे क्वालीफाई करने का मौका होगा। स्थानीय परिस्थितियों से सामंजस्य बैठाने के लिए भारतीय टीम चार दिन पहले ही एडिलेड पहुंच गई थी।

सविता ने कहा, ‘हम रोजाना शाम में दुधिया रोशनी में भी अभ्यास कर रहे हैं ताकि टीम एडिलेड में मैदान और हालात से वाकिफ हो सके क्योंकि हमारे मैच शाम को होने वाले हैं।’ भारतीय महिला टीम ने टोक्यो ओलंपिक के क्वार्टर फाइनल में तीन बार की स्वर्ण पदक विजेता टीम को 1-0 से शिकस्त दी थी।

दोनों टीमें इसके बाद 2022 कॉमनवेल्थ गेम्स के सेमीफाइनल में एक-दूसरे से भिड़ी। बर्मिंघम खेलों का यह मुकाबला पेनल्टी शूटआउट तक खींचा था, जिसम आस्ट्रेलिया ने जीता था। भारतीय टीम की मुख्य को यानेक शॉपमैन ने कहा, ‘खिलाड़ी उत्साहित हैं और आस्ट्रेलिया का सामना करने के लिए तैयार हैं। यहां का मौसम काफी अच्छा है। हम अच्छा महसूस कर रहे हैं। हमने पिछले कुछ सप्ताह में जो मेहनत की है उसका आकलन करने के लिए तैयार है।’

कार्यक्रम (भारतीय समय अनुसार)

18 मई : भारत बनाम आस्ट्रेलिया, दोपहर 14:15 बजे से।

20 मई : भारत बनाम आस्ट्रेलिया, दोपहर 14:15 बजे से।

21 मई: भारत बनाम आस्ट्रेलिया, दोपहर 13:55 बजे से।

25 मई : भारत बनाम आस्ट्रेलिया ए, दोपहर 14:15 बजे से।

27 मई : भारत बनाम आस्ट्रेलिया ए, दोपहर 14:15 बजे से।

भाषा
एडिलेड


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment