सुदीरमन कप बैडमिंटन : आस्ट्रेलिया पर जीत के साथ भारत का अभियान खत्म

Last Updated 18 May 2023 06:29:21 AM IST

खिताबी की दौड़ से पहले ही बाहर हो चुके भारत (India) ने सुदीरमन कप बैडमिंटन टूर्नामेंट (Sudirman Cup Badminton Tournament) में ग्रुप सी के अपने अंतिम मुकाबले में आस्ट्रेलिया (Australia) पर 4-1 से जीत के साथ अपने अभियान को खत्म किया।


एचएस प्रणय

टूर्नामेंट के सबसे मुश्किल ग्रुप में शामिल भारत चीनी ताइपे से 1-4 और मलयेशिया के खिलाफ 0-5 से हार  के साथ पहले ही इस मिश्रित टीम चैंपियनशिप से बाहर हो गया था।

आस्ट्रेलिया के खिलाफ भी टीम को अच्छी शुरुआत नहीं मिली। साई प्रतीक और तनीषा क्रास्टो की मिश्रित युगल जोड़ी को केनेथ झे हूई चू और ग्रोन्या सोमरविले के खिलाफ 21-17, 14-21, 18-21 से हार का सामना करना पड़ा। एचएस प्रणय ने हालांकि केवल 28 मिनट में जैक यू पर 21-8, 21-8 से शानदार जीत के साथ स्कोर बराबर कर दिया।

टीम खिताबी दौड़ से बाहर हो चुकी थी और दांव पर कुछ नहीं था ऐसे में भारत ने पीवी सिंधु के स्थान पर अनुपमा उपाध्याय को महिला एकल में उतारा और इस युवा खिलाड़ी ने निराश नहीं किया।

उन्होंने टिफनी हो पर 21-16, 21-18 से जीत दर्ज की। एमआर अर्जुन और ध्रुव कपिला ने पुरुष युगल में रिकी टैंग और रेयान वांग को 21-11, 21-12 से हराकर भारत को 3-1 से अजेय बढ़त दिला दी।

क्रेस्टो और अश्विनी पोनप्पा की महिला युगल जोड़ी ने कैटलिन ईए और एंजेला यू पर 21-19, 21-13 से जीत दर्ज कर भारत की बढत को 4-1 किया।

भाषा
सुझोऊ


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment