Federation Cup Senior Athletics Championships: शॉटपुट खिलाड़ी तूर, भालाफेंक में रानी ने स्वर्ण जीता

Last Updated 17 May 2023 07:38:03 AM IST

एशियाई खेलों के मौजूदा चैंपियन शॉटपुट खिलाड़ी तेजिंदरपाल सिंह तूर (Tejinderpal Singh Toor) और कॉमनवेल्थ गेम्स (commonwealth games) की कांस्य पदक विजेता भालाफेंक खिलाड़ी अन्नु रानी (Javelin thrower Annu Rani) ने फेडरेशन कप सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप के दूसरे दिन अपने अपने वर्ग में स्वर्ण पदक जीते।


भालाफेंक में रानी ने स्वर्ण जीता

अन्नु हालांकि सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं कर सकी और 59.24 मीटर का निशाना लगाया लेकिन वह आगामी एशियाई चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई करने के लिए काफी था।

उत्तर प्रदेश की अन्नु का सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत प्रदर्शन 63 . 82 मीटर है जो राष्ट्रीय रिकॉर्ड भी है। जुलाई 12 से 16 तक होने वाली एशियाई चैंपियनशिप में क्वालीफाइंग स्तर 54.73 मीटर है जबकि हांगझोउ खेलों के लिए यह 56.46 मीटर है।

एशियाई रिकॉर्डधारी तूर ने 20.42 मीटर के साथ स्वर्ण जीता। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 21.49 मीटर है। पंजाब के तूर ने 19 मीटर का एशियाई खेल क्वालीफाइंग मार्क पार किया। दिल्ली के साहिब सिंह और पंजाब के करणवीर सिंह ने भी 19 मीटर की बाधा पार की।

ओडिशा की स्रबानी नंदा ने महिलाओं की 100 मीटर दौड़ 11.57 सेकेंड में जीती हालांकि एशियाई चैंपियनशिप का क्वालीफाइंग आंकड़ा 11.44 सेकेंड पार नहीं कर सकी।

पुरुष वर्ग में ओडिशा के अमिय कुमार मलिक विजयी रहे जिन्होंने 10.31 सेकेंड का समय निकाला। एशियाई चैंपियनशिप और एशियाई खेलों के लिए क्वालीफाइंग आंकड़ा 10.19 सेकेंड है।

महिलाओं की 400 मीटर में महाराष्ट्र की ऐर्य मिश्रा विजयी रही जबकि पुरुष वर्ग में तमिलनाडु के रमेश ने खिताब जीता। दोनों ने एशियाई चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई कर लिया।

भाषा
रांची


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment