FIFA World Cup 2nd Semifinal: मोरक्को के अभियान पर नकेल कसने उतरेगी गत विजेता फ्रांस की टीम

Last Updated 14 Dec 2022 12:18:29 PM IST

फुटबॉल के महासमर में कदम दर कदम शहसवारों को मात देती आई मोरक्को की टीम के सामने विश्व कप सेमीफाइनल में चैंपियन फ्रांस की चुनौती है और इस तिलिस्म को तोड़ना उसके लिए कतई आसान नहीं होगा।


फ्रांस के स्टार स्ट्राइकर काइलियान एमबापे (फाइल फोटो)

ग्रुप चरण में दूसरी रैकिंग वाली बेल्जियम के बाद यूरोपीय दिग्गज स्पेन और पुर्तगाल को नॉकआउट चरण में हराने वाली मोरक्को टीम ने अपने देश के फुटबॉल का सबसे सुनहरा अध्याय लिखा है ।

विश्व कप सेमीफाइनल में जगह बनाने वाली अफ्रीका की पहली टीम मोरक्को पर 1912 से 1956 के बीच फ्रांस का शासन रहा है लिहाजा इस मैच की सांस्कृतिक और राजनीतिक पृष्ठभूमि भी है। फ्रांस के पास काइलियान एमबापे जैसा स्टार स्ट्राइकर है जो लियोनेल मेसी और क्रिस्टियानो रोनाल्डो जैसे सितारों के दौर में अपनी चमक बिखेरने में कामयाब रहा है।

इस विश्व कप में अब तक सर्वाधिक पांच गोल करके वह गोल्डन बूट की दौड़ में सबसे आगे है फ्रांसीसी मूल के मोरक्को के कोच वालिद रेग्रागुइ ने कहा, ‘मुझे पूछा गया था कि क्या हम विश्व कप जीत सकते हैं तो मैने कहा कि क्यो नहीं । हम सपना देख सकते हैं और सपने देखने में कोई हर्ज नहीं।’

उन्होंने कहा, ‘यूरोपीय देश ही विश्व कप जीतते आये हैं और हमने शीर्ष टीमों के खिलाफ खेला है यह आसान नहीं था। अब हर टीम हमसे डरी हुई होगी।’  दूसरी ओर इंग्लैंड के खिलाफ कठिन सेमीफाइनल मैच जीतकर यहां तक पहुंची फ्रांस के लिए मोरक्को के खिलाफ गोल करना आसान नहीं होगा।

मोरक्को ने अभी तक इस विश्व कप में एक भी गोल नहीं गंवाया है।  एकमात्र गोल कनाडा के खिलाफ ग्रुप चरण में आत्मघाती गोल था। फ्रांस के राष्ट्रपति एमैन्युअल मैकरोन भी यह मैच देखने अल बायत स्टेडियम पहुंच सकते हैं। मोरक्को के प्रशंसक हजारों की तादाद में यहां पहुंचे हुए हैं यानी मैदान हरे और लाल रंग से भरा होगा।

फ्रांस के सेंटर बैक रफेल वराने ने कहा कि उनकी टीम आत्ममुग्धता की शिकार नहीं है और विरोधी को कतई हलके में नहीं लेगी। उन्होंने कहा, ‘मोरक्को यहां तक तकदीर के सहारे नहीं पहुंची है. वह शानदार टीम है और हम इस जंग के लिए तैयार हैं।’

एपी
दोहा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment