FIFA world cup : कैमरून ने ब्राजील को हराया, फिर भी नॉकआउट में पहुंचा ब्राजील, ब्राजील के प्रशंसकों ने महान पेले को याद किया

Last Updated 04 Dec 2022 08:35:42 AM IST

विंसेंट अबूबकर के दूसरे हाफ के इंजरी टाइम के दूसरे मिनट में किए गए गोल की बदौलत कैमरून ने ब्राजील को 1-0 से पराजित करके उसे पिछले 24 वर्षो में विश्व कप फुटबॉल के ग्रुप चरण में पहली हार का स्वाद चखाया लेकिन इसके बावजूद पांच बार का चैंपियन ग्रुप जी में शीर्ष पर रहकर नॉकआउट चरण में पहुंचा।


ब्राजील के प्रशंसकों ने महान पेले को याद किया

अबूबकर ने ब्राज़ील के गोलकीपर एडरसन हो छकाकर हैडर से गोल किया और इसके बाद जश्न में अपनी शर्ट उतार दी। कैमरून के कप्तान ने कॉर्नर फ्लैग के पास में अपनी शर्ट फेंकी जिसके बाद रेफरी ने उन्हें पीला कार्ड दिखा दिया। यह उनका दूसरा पीला कार्ड था जिसके कारण उन्हें मैदान से बाहर होना पड़ा।

कैमरून ने इससे पहले विकप में पिछले नौ मैचों में जीत दर्ज नहीं की थी। ब्राजील इस मैच में अपने रिजर्व खिलाड़ियों के साथ उतरा था। उसने 1998 फ्रांस में नाव्रे के हाथों 2-1 से हार के बाद ग्रुप चरण में लगातार 17 मैच जीते थे। यह उसकी विकप में ग्रुप चरण के पिछले 29 मैचों में पहली हार है।

ब्राजील ने ग्रुप चरण के अपने पहले दो मैचों में सर्बिया और स्विट्जरलैंड को हराकर नॉकआउट में अपनी जगह पक्की कर दी थी। वह अंतिम 16 में दक्षिण कोरिया का सामना करेगा। यह लगातार 11वां अवसर है जबकि ब्राजील विकप में अपने ग्रुप में शीर्ष पर रहा।

ब्राजील और स्विट्जरलैंड दोनों के समान छह अंक रहे लेकिन दक्षिण अमेरिकी टीम बेहतर गोल अंतर के कारण चोटी पर रही। स्विस टीम अंतिम 16 में पुर्तगाल का सामना करेगी। कैमरून ने चार अंक और सर्बिया ने एक अंक के साथ अपने अभियान का अंत किया।

ब्राजील के कोच टिटे ने अपने नियमित खिलाड़ियों को विश्राम दिया और सोमवार को स्विट्जरलैंड के खिलाफ जीत दर्ज करने वाली टीम में 10 बदलाव किए। ब्राज़ील की टीम इस मैच में भी चोटिल नेमार के बिना उतरी थी। दोनों टीम ने गोल करने के कुछ मौके बनाए लेकिन उसका फायदा नहीं उठा सके।

ऐसे में जेरोम नगोम मबेकेली के दाएं छोर से दिए गए क्रॉस पर अबूबकर ने हैडर से विजयी गोल दागा। एंटनी, प्रेडो और गेब्रियल मार्टिनेली के पास ब्राजील की तरफ से गोल करने के बेहतरीन मौके थे लेकिन अंतिम क्षणों की चूक के कारण वे अपनी टीम को बढत नहीं दिला पाए।

ब्राजील के प्रशंसकों ने महान पेले को याद किया

ब्राजील के प्रशंसकों ने कैमरून के खिलाफ शुक्रवार को विकप मैच से पहले अपने जमाने के दिग्गज फुटबॉलर पेले को याद किया। पेले अभी 82 साल के हैं और उनका पिछले साल आंतों के कैंसर का इलाज हुआ था। उन्हें मंगलवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अस्पताल के चिकित्सकों के अनुसार उन्हें सांस संबंधी दिक्कत है और वह अभी अस्पताल में भर्ती रहेंगे। ब्राजील के प्रशंसक राफेल बिस्टेली ने कहा,‘ब्राजील के विकप मैच के दौरान पेले के बारे में सुनकर दुख पहुंचा। हम यहां से उनके लिए सकारात्मक ऊर्जा भेजने का प्रयास कर रहे हैं।’

कतर में ब्राजील के प्रशंसकों ने एक बैनर लहराया जिस पर पेले की तस्वीर बनी हुई थी। इसके अलावा उनके हाथों में एक बड़ा ध्वज था जिस पर ब्राजील के इस महान खिलाड़ी की तस्वीर बनी हुई थी और साथ में लिखा था ‘‘पेले, जल्द स्वस्थ हों।’ स्टेडियम में मौजूद एक प्रशंसक ने ऐसी जर्सी पहनी थी जिस पर पेले की तस्वीर छपी थी।

एपी
लुसैल (कतर)


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment