प्रणय ने मोमोटा को हराया लक्ष्य प्री क्वार्टर फाइनल में

Last Updated 25 Aug 2022 09:53:50 AM IST

भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी एचएस प्रणय ने दूसरे वरीय केंटो मोमोटो को लगातार गेम में हराकर सनसनीखेज जीत दर्ज की जबकि कॉमनवेल्थ गेम्स के मौजूदा चैंपियन लक्ष्य सेन बुधवार को यहां विश्व चैंपियनशिप के पुरुष एकल प्री क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए।


टोक्यो : केंटो मोमोटा के खिलाफ रिटर्न लगाते भारतीय खिलाड़ी एचएस प्रणय।

गैर वरीय प्रणय ने उम्मीदों से बढ़कर प्रदर्शन करते हुए दर्शकों के पसंदीदा और दो बार के पूर्व विश्व चैंपियन मोमोटा को दूसरे दौर के मुकाबले में 21-17, 21-6 से पराजित किया। इससे पहले सेन ने स्पेन के लुईस पेनावेर पर 72 मिनट में 21-17, 21-10 से जीत दर्ज की।

यह प्रणय की मोमोटा पर आठ मैचों में पहली जीत है। पिछली भिड़ंत में भारतीय खिलाड़ी अपने से ऊंची रैंकिंग के जापानी प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ केवल एक गेम ही जीत सका था। प्रणय और सेन बृहस्पतिवार को अंतिम 16 के मुकाबले में एक दूसरे से भिड़ेंगे।

हालांकि पिछले चरण के उपविजेता किदाम्बी श्रीकांत दूसरे दौर में चीन के झाओ जुन पेंग से हारकर बाहर हो गए। एक समय 3-4 से पिछड़ने के बाद नौवीं वरीयता प्राप्त सेन ने शानदार वापसी करते हुए छह अंक लेकर 13-7 की बढ़त बना ली। उन्होंने इस लय को जारी रखकर पहला गेम जीता।

विश्व चैंपियनशिप कांस्य पदक विजेता सेन ने दूसरे गेम में भी अपने प्रतिद्वंद्वी को वापसी नहीं करने दी। श्रीकांत को दुनिया के 32वें नंबर के खिलाड़ी पेंग ने 21-18, 21-17 से मात दी। महज 34 मिनट तक चले मुकाबले में श्रीकांत बिल्कुल भी लय में नहीं दिखे। पहले गेम में झाओ ने 12 मिनट में जीत दर्ज की। दूसरे गेम में एक समय वह 16-14 से आगे थे लेकिन सहज गलतियों का उन्हें खामियाजा भुगतना पड़ा।

इससे पहले एमआर अजरुन और ध्रुव कपिला पुरुष युगल वर्ग के प्री क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए लेकिन महिला वर्ग में अश्विनी पोनप्पा और एन. सिक्की रेड्डी हारकर बाहर हो गए।

अर्जुन और कपिला की गैर वरीय जोड़ी ने डेनमार्क के आठवीं वरीयता प्राप्त किम एस्ट्रूप और एंडर्स स्कारूप रासमुसेन को 21-17, 21-16 से हराया। अब उनका सामना सिंगापुर के ही योंग टैरी और लोह कीन हीन से होगा।

पोनप्पा और सिक्की को शीर्ष वरीयता प्राप्त चीन की चेन किंग चेन और जिया यि फान ने 42 मिनट में 21-15, 21-10 से मात दी। पूजा डांडु और संजना संतोष की जोड़ी भी तीसरी वरीयता प्राप्त कोरिया की ली सो ही और शिन सियुंग चान से हार गई।

चिराग शेट्टी और सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी की आठवी वरीयता प्राप्त पुरुष युगल जोड़ी ने ग्वाटेमाला के सोलिस जोनाथन और अनिबल मारोक्विन को 21-8, 21-10 से हराकर राउंड 16 में प्रवेश किया जहां उनका सामना डेनमार्क के जेमे बे और लासे मोलहेडे से होगा।

भाषा
टोक्यो


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment