साइना नेहवाल के खिलाफ टिप्पणी की रीजीजू ने की निंदा, कहा- इस तरह का बयान नीच मानसिकता को दर्शाता है

Last Updated 11 Jan 2022 04:25:07 PM IST

ओलंपिक पदक विजेता बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल पर अभिनेता सिद्धार्थ की आपत्तिजनक टिप्पणी की निंदा करते हुए कानून मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि इस तरह की टिप्पणी व्यक्ति की असभ्य मानसिकता को दर्शाती है।


साइना के खिलाफ टिप्पणी की रीजीजू ने की निंदा (file photo)

भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल पर विवादित टिप्पणी करना फिल्म अभिनेता सिद्धार्थ को काफी भारी पड़ गया है। रिजिजू ने साइना पर भद्दा कमेंट करने वाले सिद्धार्थ की आलोचना करते हुए उनकी मानसिकता पर सवाल खड़े किए हैं और साथ ही साइना को सच्चा देशभक्त बताया है।

रिजिजू ने ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने लिखा है, पूरे भारत को साइना नेहवाल पर गर्व है, क्योंकि भारत को स्पोटिर्ंग पावर हाउस बनाने में साइना नेहवाल का अमूल्य योगदान है। वो ओलंपिक विजेता होने के साथ-साथ एक सच्ची और दृढ़  देशभक्त भी हैं। एक आइकन स्पोर्ट्स पर्सनलिटी पर इस तरह की ओछी टिप्पणी करना इंसान की नीच और घटिया मानसिकता को प्रदर्शित करता है।

हाल ही में पंजाब दौरे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक के बाद साइना ने पांच जनवरी को ट्वीट करते हुए कहा था, कोई भी राष्ट्र अपने आप को सुरक्षित कहने का दावा नहीं कर सकता, जब उसके अपने प्रधानमंत्री की सुरक्षा से समझौता किया जाता है। मैं कड़े शब्दों में प्रधानमंत्री मोदी पर अराजकतावादियों द्वारा किए गए कायरतापूर्ण हमले की निंदा करती हूं।

6 जनवरी को नेहवाल के ट्वीट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए सिद्धार्थ ने ट्वीट किया था, ..चैम्पियन आफ द वल्र्ड। शुक्र है कि हमारे पास भारत के रक्षक हैं। शेम ऑन यू हैशटैग रिहाना।

मोदी 42,750 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखने के लिए पंजाब के फिरोजपुर के दौरे पर थे, मगर सूचना में चूक के बाद वह वापस लौट आए।

गृह मंत्रालय (एमएचए) ने एक बयान में कहा था कि पंजाब दौरे के दौरान प्रधानमंत्री की सुरक्षा में बड़ी चूक हुई है।

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment