यूएस ओपन टेनिस : जोकोविच, ओसाका व ज्वेरेव जीते, सितसिपास बाहर

Last Updated 06 Sep 2020 05:48:41 AM IST

विश्व के नंबर एक खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविच और पांचवीं सीड जर्मनी के एलेक्जेंडर ज्वेरेव तथा महिलाओं में चौथी सीड जापान की नाओमी ओसाका शुक्रवार को अपने-अपने मुकाबले जीतकर वर्ष के आखिरी ग्रैंड स्लैम यूएस ओपन टेनिस टूर्नामेंट के प्री क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए जबकि चौथी सीड यूनान के स्तेफ़ानोस सितसिपास अपना मुकाबला हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए।


न्यूयार्क : यूक्रेन की मार्टा कोस्युक के खिलाफ रिटर्न लगाती नाओमी ओसाका।

शीर्ष वरीय जोकोविच ने तीसरे दौर के मुकाबले में 28वीं सीड जर्मनी के जान लेनार्ड स्ट्रफ एक घंटे 43 मिनट में लगातार सेटों में 6-3, 6-3, 6-1 से हराया। जोकोविच ने इस मुकाबले में चार एस और स्ट्रफ ने आठ एस लगाए। जोकोविच ने 34 विनर्स लगाए और स्ट्रफ ने 23 विनर्स लगाए। जोकोविच ने मैच में पांच बार स्ट्रफ की सर्विस तोड़ी। 18वें ग्रैंड स्लैम खिताब की तलाश में लगे जोकोविच का क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने के लिए 27वीं रैंकिंग के स्पेन के पाब्लो कारेनो बुस्ता से मुकाबला होगा जिन्होंने तीसरे दौर में लिथुआनिया के रिकार्डस बेरांकिस को एक घंटे 54 मिनट में 6-4, 6-3, 6-2 से हराया।

महिला वर्ग में यहां 2018 में चैंपियन रहीं ओसाका ने यूक्रेन की मार्टा कोस्तयुक को दो घंटे 33 मिनट तक चले मुकाबले में 6-3, 6-7, 6-2 से हराया और चौथे दौर में स्थान बना लिया। ओसाका का अब 14वीं सीड एस्तोनिया की एनेट कोंटावेट से मुकाबला होगा जिन्होंने पोलैंड की मैग्दा लिनेट को 6-3, 6-2 से हराया।
पुरुष वर्ग के एकबड़े उलटफेर में सितसिपास को क्रोएशिया के बोर्ना कोरिच के हाथों कड़े मुकाबले में 7-6, 4-6, 6-4, 5-7, 6-7 से हार का सामना करना पड़ा। सितसिपास और कोरिच के बीच यह मुकाबला चार घंटे 36 मिनट तक चला। सितसिपास ने मैराथन मुकाबले में पांच वार अपनी सर्विस गंवाई और छह बार कोरिच की सर्विस तोड़ी। सितसिपास ने मैच में 59 विनर्स और कोरिच ने 55 विनर्स लगाए लेकिन कोरिच निर्णायक मौकों पर महत्वपूर्ण अंक बटोरने में कामयाब रहे। 27वीं सीड कोरिच का अगला मुकाबला आस्ट्रेलिया के जॉर्डन थॉम्पसन से होगा।
इस उलटफेर के बीच पांचवीं सीड जर्मनी के एलेक्जेंडर ज्वेरेव ने हमवतन एड्रियन मैनारिनो को चार सेटों में 6-7, 6-4, 6-2, 6-2 से पराजित कर चौथे दौर में जगह बनायी। ज्वेरेव को पहले सेट में मैनारिनो से टक्कर मिली और वह पहले सेट में पिछड़ गए। लेकिन इसके बाद लगातार तीन सेट अपने नाम कर उन्होंने जीत हासिल की। ज्वेरेव का प्री क्वार्टर फाइनल में स्पेन के अलेजांद्रो डेविडोविच फोकिना से मुकाबला होगा।
एक अन्य मैच में कनाडा के डेनिस शापोवालोव ने तीन घंटे 26 मिनट तक चले संघषर्पूर्ण मुकाबले में अमेरिका के टेलर फ्रिट्ज को 3-6, 6-3, 4-6, 7-6, 6-2 से हराया। दोनों खिलाड़ियों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली लेकिन शापोवालोव ने आखिरी दो सेटों में पूरा दम दिखाया और मुकाबला जीता। शापोवालोव का चौथे दौर में सातवीं सीड बेल्जियम के डेविड गोफिन से मुकाबला होगा जिन्होंने तीसरे दौर के एक अन्य मैच में सर्बिया के फिलिप क्राजिनोविच को दो घंटे चार मिनट तक चले मुकाबले में 6-1, 7-6, 6-4 से हराया।
महिला वर्ग में छठी सीड चेक गणराज्य की पेत्रा क्वितोवा ने अमेरिका की जेसिका पेगुला को 6-4, 6-3 से, आठवीं सीड क्रोएशिया की पेत्रा मार्टिच ने रूस की वारवरा ग्राचेवा को 6-3, 6-3 से और अमेरिका की जेनिफर ब्रॉडी ने फ्रांस की कैरोलिन गार्सिया को 6-3, 6-3 से पराजित किया।

वार्ता
न्यूयार्क


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment