टोक्यो ओलंपिक आयोजन समिति ने चेताया- दोबारा खेलों को स्थगित करना असंभव

Last Updated 23 Apr 2020 03:16:27 PM IST

टोक्यो ओलंपिक आयोजन समिति के अध्यक्ष ने चेताया है कि कोरोना वायरस महामारी के कारण एक साल के लिये स्थगित किये गए खेलों को और आगे नहीं बढाया जा सकता।


टोक्यो 2020 के अध्यक्ष योशिरो मोरी ने कहा कि खेलों को 23 जुलाई 2021 से आगे नहीं बढाया जा सकता।

उन्होंने कहा ,‘‘खेल प्रबंधन के अलावा खिलाड़ियों और तमाम मसलों के बारे में सोचो । इसे दो साल के लिये टालना तकनीकी तौर पर संभव नहीं है।’’

मोरी ने कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री शिंजो आबे से पहले पूछा था कि क्या खेलों को दो साल के लिये टालना होगा, इस पर प्रधानमंत्री ने ही एक साल के स्थगन का फैसला लिया था।

आयोजकों ने कहा है कि ये खेल कोरोना वायरस पर इंसानियत की जीत के परिचायक होंगे लेकिन अब सवाल उठने लगे हैं कि क्या एक साल के भीतर खेल हो भी सकेंगे।

इस सप्ताह कोबे यूनिवर्सिटी के संक्रामक रोग विभाग के प्रोफेसर केंतारो इवाता ने कहा ,‘‘ईमानदारी से कहूं तो मुझे नहीं लगता कि खेल अगले साल भी हो सकेंगे । इसके लिये जापान ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में कोरोना वायरस काबू में लाना होगा।’’
 

एएफपी
टोक्यो


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment