भारत के नौ बॉक्सरों को मिला ओलंपिक कोटा

Last Updated 12 Mar 2020 02:08:52 AM IST

विश्व चैंपियनशिप के कांस्य पदक विजेता मनीष कौशिक (63 किग्रा) के बुधवार को एशिया/ओसनिया ओलंपिक क्वालीफायर मुक्केबाजी टूर्नामेंट में ओलंपिक कोटा लेने के साथ ही भारत ने इस साल होने वाले टोक्यो ओलंपिक के लिए नौ कोटा हासिल कर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर डाला।


अम्मान : कांस्य पदक मुकाबले में मनीष कौशिक को विजेता घोषित करता रेफरी।

भारत ने 2012 के लंदन ओलंपिक में आठ कोटा स्थान हासिल किए थे जिसे अब उसने नौ ओलंपिक कोटा के साथ पीछे छोड़ दिया है।
मनीष के कोटा हासिल करते ही भारत ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर डाला। भारत ने महिला वर्ग के कुल पांच ओलंपिक कोटा में चार हासिल कर लिए हैं और 57 किग्राका कोटा अभी बाकी है। भारत ने पुरुष वर्ग में कुल आठ में से पांच कोटा हासिल कर लिए हैं और 57, 81 तथा 91 किग्राको कोटा हासिल करना अभी बाकी है। टूर्नामेंट में कॉमनवेल्थ गेम्स के स्वर्ण पदक विजेता विकास कृष्णन (69) और सिमरनजीत कौर (60) फाइनल में पहुंच चुके हैं जबकि एमसी मैरीकॉम (51), अमित पंघल (52), लवलीना बोगोरेहैन (69), पूजा रानी (75), आशीष कुमार (75) और सतीश कुमार (91 प्लस) को सेमीफाइनल में हारने के बाद कांस्य से संतोष करना पड़ा है।

मनीष ने बुधवार को बॉक्स ऑफ बाउट में आस्ट्रेलिया के हैरिसन गारसाइड को 4-1 से हराकर कोटा हासिल कर लिया। मनीष ने इस मुकाबले में गारसाइड के खिलाफ जबरदस्त प्रदर्शन किया और उन्हें एकतरफा अंदाज में मात दी। इस जीत के साथ ही मनीष ने गारसाइड से हिसाब बराबर कर लिया। इस बीच सचिन कुमार (81) को अपने आखिरी बॉक्स ऑफ बाउट मुकाबले में ताजिकिस्तान के शाबोस नेगमातुलाएव से 0-5 से हार का सामना करना पड़ा।
विकास और सिमरनजीत ने फाइनल में पहुंचकर अपने लिए कम से कम रजत पदक पक्के कर लिया है। विकास ने दूसरी वरीयता प्राप्त और दो बार के विश्व चैंपियनशिप कांस्य विजेता कजाकिस्तान के अब्लैकहान शहूसुपोव को नजदीकी संघर्ष में 3-2 से हराया। 28 वर्षीय विकास का फाइनल में बुधवार को जॉर्डन के एशाह हुसैन से मुकाबला होगा। सिमरनजीत ने सेमीफाइनल में चीनी ताइपे की शिह यी वू को 4-1 से हराया। सिमरनजीत का फाइनल में दक्षिण कोरिया की योंजि ओह से मुकाबला होगा।

वार्ता
अम्मान


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment