कोरोना वायरस: टोक्यो के गवर्नर ने कहा, ओलंपिक रद्द करना ‘अकल्पनीय’

Last Updated 12 Mar 2020 10:04:35 AM IST

टोक्यो शहर के गवर्नर यूरिको कोइके ने गुरुवार को कहा कि 2020 ओलंपिक को रद्द करना ‘अकल्पनीय’ है लेकिन कोरोना वायरस को महामारी करार देने का इन खेलों पर कुछ असर होने की संभावना है।


यूरिको ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘ऐसा नहीं कहा जा सकता कि महामारी की घोषणा का कोई असर नहीं होगा.. लेकिन मुझे लगता है कि इन खेलों को रद्द करना अकल्पनीय है।’’     लगातार कयास लगाए जा रहे हैं कि ओलंपिक 24 जुलाई से नौ अगस्त के बीच पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार हो पाएंगे या नहीं।    

आयोजकों ने हालांकि जोर देते हुए कहा है कि ये खेल पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार होंगे। इससे संबंधित अंतिम फैसला अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) को करना है जिसका कहना है कि अब तक इन खेलों को रद्द करने या स्थगित करने को लेकर कोई बात नहीं हुई है।    

आईओसी ने कहा है कि वह वि स्वास्थ्य संगठन के संपर्क में है जिसने कोरोना वायरस के संक्रमण को आधिकारिक रूप से महामारी करार दिया है।

एएफपी
टोक्यो


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment