गुड्डे गुड़िया की अनोखी शादी! गांव में मनाया जाता है उत्सव

Last Updated 14 May 2024 10:06:17 AM IST

झारखंड में एक समाज में एक ऐसी भी परंपरा है, जहां गुड्डा गुड्डी की शादी धूम-धाम से रचाई जाती है।


आप बचपन में इससे खेलते थे, लेकिन छत्तीसगढ़ी समाज में इसे एक परंपरा के रूप में मनाया जाता है। इस आधुनिक युग में भी समाज के लोग अपनी इस परंपरा को निभा रहे हैं।

इसी के तहत झारखंड में जमशेदपुर के भालूबासा में पिछले तीन वर्षो से बड़े धूमधाम से गुड्डा-गुड्डी की शादी का जश्न मनाया जा रहा है। इसमे समाज के सैकड़ों महिला पुरुष और बच्चे शामिल होते हैं।

गुड्डा-गुड्डी की शादी वास्तविक शादी की तरह पूरे विधि विधान के साथ की जाती है। दो दिन के इस कार्यक्रम में मटकोर, हल्दी लेपन, बारात का स्वागत, मंडप में मंत्रोचारण के बीच शादी की रस्में और फिर विदाई गीत के बीच सभी के रोते हुए बेटी को विदाई देने की परंपरा निभाई जाती है।

वहीं इन दो दिनों के कार्यक्रम में सभी के लिए खाने की भी व्यवस्था की जाती है। एक बार देखने पर आपको ऐसा लगेगा कि कोई असली शादी हो रही है।
 

आईएएनएस
जमशेदपुर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment