कार्तिक आर्यन ने 'चंदू चैंपियन' का तीसरा पोस्टर किया शेयर, वॉर सीक्वेंस की दिखी झलक

Last Updated 17 May 2024 01:33:06 PM IST

कार्तिक आर्यन ने शुक्रवार को अपकमिंग स्पोर्ट्स ड्रामा 'चंदू चैंपियन' का तीसरा पोस्टर शेयर किया, जिसमें फिल्म में आठ मिनट लंबे सिंगल-टेक वॉर सीक्वेंस की झलक दिखाई गई है।


chandu champion new poster

पहले और दूसरे लुक वाले पोस्टर में कार्तिक को रेसलर और बॉक्सर के रूप में दिखाया गया था, जिसके बाद निर्माताओं ने तीसरे पोस्टर के साथ एक धमाका कर दिया है, जो एक वॉर बैकड्रॉप पर आधारित है।

तीसरे पोस्टर में जम्मू-कश्मीर की लुभावनी अरु घाटी में फिल्माए गए वॉर सीन्स को दिखाया गया है, जो समुद्र तल से 9,000 फीट की ऊंचाई पर स्थित है। इसमें कार्तिक बंदूक चलाते दिख रहे हैं।

सोशल मीडिया पर पोस्टर साझा करते हुए, कार्तिक ने लिखा: "मेरे अब तक के करियर का सबसे गौरवपूर्ण क्षण भारतीय सेना के एक सैनिक की भूमिका निभाना है। यह चंदू चैंपियन के जीवन के कई पहलुओं में से एक है!! आठ मिनट लंबे सिंगल टेक वॉर सीक्वेंस की एक झलक! 'चंदू चैंपियन' का ट्रेलर कल रिलीज किया जाएगा।''

कहा जाता है कि फिल्म में आठ मिनट का सिंगल शॉट और अब तक का सबसे बड़ा वॉर सीक्वेंस दिखाया गया है।

कार्तिक ने फिल्म में पैरालंपिक स्वर्ण पदक विजेता मुरलीकांत पेटकर की भूमिका निभाई है।

'चंदू चैंपियन' का निर्माण साजिद नाडियाडवाला और कबीर खान ने संयुक्त रूप से किया है।

कबीर खान द्वारा निर्देशित यह फिल्म 14 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

 

_SHOW_MID_AD__

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment