कोरोना वायरस के कारण टेबल टेनिस वर्ल्ड टीम चैंपियनशिप स्थगित
टेबल टेनिस विश्व टीम चैंपियनशिप कोरोना वायरस मामलों के कारण स्थगित कर दी गयी है।
![]() |
अंतरराष्ट्रीय टेबल टेनिस महासंघ (आईटीटीएफ) ने कहा कि 22 से 29 मार्च को होने वाली यह प्रतियोगिता अब 21 से 28 जून के बीच हो सकती है।
दक्षिण कोरिया की के-लीग फुटबाल भी स्थगित कर दी गयी है। बास्केटबाल, वॉलबाल और हैंडबाल ने भी इसी तरह के कदम उठाये हैं क्योंकि दक्षिण कोरिया में कोरोना वायरस पीड़ितों की संख्या बढकर 893 पर पहुंच गयी है जबकि अब तक आठ लोगों की मौत हो चुकी है।
आईटीटीएफ ने बयान में कहा, ‘‘कोरिया गणराज्य में आपात स्थिति को देखते हुए तथा खिलाड़ियों, अधिकारियों और प्रशंसकों के स्वास्थ्य और सुरक्षा का ध्यान में रखते हुए बुसान में होने वाली हाना बैंक 2020 वि टीम टेबल टेनिस चैंपियनशिप को स्थगित कर दिया गया है। इसके लिये 21 से 28 जून की तिथियां अस्थायी तौर पर सुरक्षित की गयी हैं। ’’
| Tweet![]() |