पाकिस्तानी मूल का बॉक्सर आमिर बोला- भारत से लूंगा बदला, मिला ये जवाब

Last Updated 20 Jun 2019 03:09:11 PM IST

आईसीसी विश्व कप में भारत के हाथों पाकिस्तान के बुरी तरह हारने के बाद पाकिस्तान मूल के ब्रिटिश मुक्केबाज आमिर खान और भारतीय मुक्केबाज नीरज गोयत के बीच शब्दों की लड़ाई छिड़ गई है।


प्रतिकात्मक फोटो

नीरज गोयत अगले महीने सऊदी अरब के जेद्दा में होने वाली डब्ल्यूबीसी पर्ल विश्व चैम्पियनशिप में पाकिस्तान मूल के ब्रिटिश मुक्केबाज आमिर खान से भिड़ेंगे और इसके लिये वह भारत की क्रिकेट विश्व कप में पाकिस्तान पर मिली जीत से प्रेरणा लेना चाहेंगे।     

पेशेवर मुक्केबाज गोयत डब्ल्यूबीसी एशिया वेल्टरवेलट खिताब जीत चुके हैं और 12 जुलाई को दो बार के विश्व चैम्पियन और ओलंपिक रजत पदकधारी के सामने होंगे।     

रविवार को भारत की विश्व कप में पाकिस्तान पर 89 रन की जीत के बाद नीरज और आमिर के बीच सोशल मीडिया पर बहस हो गयी।         

आमिर ने कहा कि वह पाकिस्तान की हार का बदला नीरज को हराकर लेगा जबकि इस भारतीय मुक्केबाज ने जबाब दिया ‘सपने देखते रहो’।          

नीरज ने कहा, ‘‘आमिर ने कहा कि विश्व कप में भारत की पाकिस्तान पर जीत के बाद यह बाउट अब काफी अहम हो गयी है और मैंने भी जवाब दे दिया। मेरे लिये भारत की

पाकिस्तान पर जीत प्रेरणा का काम करेगी। एक तरीके से भारतीय टीम ने इसकी शुरूआत की और मैं 12 जुलाई को इसे समाप्त करूंगा। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘थोड़ा दबाव है। निश्चित

रूप से हम दोनों अपने देश को गौरवान्वित करने का प्रयास करेंगे।’’
 

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment