हाकी सीरीज फाइनल्स के टिकटों की बिक्री से मिलने वाला पैसा ओड़िशा सरकार को करेगा दान

Last Updated 30 May 2019 03:24:16 PM IST

हाकी इंडिया ने गुरुवार को कहा कि वह आगामी एफआईएच पुरुष हाकी सीरीज फाइनल्स के मैचों की टिकटों की बिक्री से होने वाली कमाई ओड़िशा सरकार को दान करेगा जिससे कि राज्य को चक्रवात फोनी के नुकसान से उबरने में मदद मिल सके।


फाइल फोटो

हाकी इंडिया ने बयान में कहा कि टिकटों की बिक्री से मिलने वाली राशि ओड़िशा के मुख्यमंत्री राहत कोष में दान की जाएगी।         

हाकी इंडिया के अध्यक्ष मोहम्मद मुश्ताक अहमद ने कहा, ‘‘चक्रवात फोनी से हुए नुकसान और हानि को देखकर हम बेहद दुखी हैं और हाकी खेल के प्रति ओड़िशा के प्यार और समर्थन की राह पर चलते हुए हम मैच टिकटों की बिक्री से मिलने वाला सारा पैसा मुख्यमंत्री राहत कोष, ओड़िशा में दान करेंगे।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमारा लक्ष्य किसी भी तरह का योगदान करके ओड़िशा के पुनर्निर्माण में मदद करना है।’’         

इस बीच छह से 15 जून तक होने वाली प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए 150 स्वयंसेवकों की मदद ली जा रही है।         

भारत के अलावा इस प्रतियोगिता में पोलैंड, रूस, उज्बेकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका, एशियाई खेलों का चैंपियन जापान, अमेरिका और मैक्सिको हिस्सा ले रहे हैं।
 

भाषा
भुवनेश्वर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment