BWF वर्ल्ड टूर फाइनल्स का खिताब जीतने पर पी वी सिंधु को राज्यसभा में दी गई बधाई
प्रख्यात बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु को चीन में संपन्न वर्ल्ड फेडरेशन बैडमिंटन प्रतिस्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने पर सोमवार को राज्यसभा में बधाई दी गई।
![]() सिंधु को राज्यसभा में दी गई बधाई |
उच्च सदन की बैठक शुरू होने पर सिंधु की उपलब्धि का जिक्र करते हुए सभापति एम वेंकैया नायडू ने कहा कि चीन के ग्वांग्झू में संपन्न र्वल्ड फेडरेशन बैडमिंटन प्रतिस्पर्धा में स्वर्ण पदक जीत कर सिंधु ने इतिहास रच दिया है। यह उपलब्धि हासिल करने वाली वह पहली भारतीय खिलाड़ी हैं। उन्होंने कहा कि सिंधु ने इस उपलब्धि से पूरे देश को गौरवान्वित किया है।
सिंधु को देश के युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत बताते हुए नायडू ने कहा ‘‘उम्मीद है कि आने वाले समय में भी वह देश को गौरवान्वित करती रहेंगी। मैं पूरे सदन की ओर से उन्हें बधाई तथा शुभकामनाएं देता हूं।’’ सदन में मौजूद सदस्यों ने मेजें थपथपा कर सिंधु को बधाई दी।
उल्लेखनीय है कि सिंधु ने रविवार को चीन के ग्वांग्झू में 2017 की वि चैंपियन नोजोमी ओकुहारा को हरा कर स्वर्ण पदक जीता।
| Tweet![]() |