कश्यप, प्रणय, मनु-सुमित अमेरिकी ओपन के सेमीफाइनल में

Last Updated 22 Jul 2017 03:32:48 PM IST

राष्ट्रमंडल खेलों के चैंपियन पारूपल्ली कश्यप और एचएस प्रणय ने आज अमेरिकी ओपन ग्रां प्री गोल्ड बैडमिंटन टूर्नामेंट के पुरूष एकल सेमीफाइनल में जगह बनाई.


पारूपल्ली कश्यप (फाइल फोटो)

वापसी कर रहे कश्यप ने हमवतन भारतीय समीर वर्मा को 40 मिनट में 21-13 21-16 से हराकर सात महीने में पहली अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में प्रवेश किया जहां उनका सामना कोरिया के क्वांग ही हियो से होगा.
     
कश्यप पिछले साल दिसंबर में कोरिया ओपन के सेमीफाइनल में पहुंचे थे.
     
प्रणय ने मौजूदा सत्र में दूसरी बार अंतिम चार में जगह बनाई है. इससे पूर्व पिछले महीने वह इंडोनेशिया सुपर सीरीज के अंतिम चार में पहुंचे थे.
     
दूसरी वरीय प्रणय ने जापान के कांता सुनेयामा को एक घंटे चले मुकाबले में 10-21 21-15 21-18 से हराया.


     
प्रणय अगले दौर में वियतनाम के 15वें वरीय टिएन मिन्ह एनगुएन से भिड़ेंगे. इन दोनों खिलाड़ियों के बीच अब तक हुए एकमात्र मुकाबले में 2012 बैडमिंटन एशिया चैंपियनशिप में एनगुएन ने जीत दर्ज की थी.
     
दूसरी तरफ पुरष युगल में मनु और सुमित की जोड़ी ने जापान के हिरोकी ओकामुरा और मासायुकी ओनोदेरा को 21-18 22-20 से हराया. अगले दौर में यह जोड़ी ल्यू चिंग याओ और यांग पो हान की चीनी ताइपे की शीर्ष वरीय जोड़ी से भिड़ेगी.
 

 

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment