साइना, सिंधु आल इंग्लैंड क्वार्टर फाइनल में और प्रणय ह्ए बाहर
भारत की चोटी की शटलर पी वी सिंधु और साइना नेहवाल ने गुरुवार को बर्मिघम में आसान जीत के साथ ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन चैंपियनशिप के महिला एकल के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया लेकिन एच एस प्रणय की दूसरे दौर में हार से पुरूष एकल में भारतीय चुनौती समाप्त हो गयी.
![]() फाइल फोटो |
रियो ओलंपिक की रजत पदक विजेता सिंधु ने इंडोनिशया की दिनार दयाह अयुस्टिन को 30 मिनट तक चले मैच में 21-12, 21-4 से हराया जबकि साइना ने जर्मनी की फैबियन देप्रेज को 35 मिनट में 21-18, 21-10 से पराजित करके इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के अंतिम आठ में प्रवेश किया.
पुरूष एकल के पहले दौर में एक गेम से पिछड़ने के बाद वापसी करके कियाओ बिन को 17-21 22-20 21-19 से हराने वाले प्रणय दूसरे दौर में अपने से अधिक रैंकिंग के चीनी खिलाड़ी तियान होवेई के सामने नहीं टिक पाये. वह सातवें वरीय तियान से सीधे गेम में 13-21, 5-21 से हार गये. यह मैच 33 मिनट तक चला.
पुरूष वर्ग में किदाम्बी श्रीकांत कल पहले दौर से आगे नहीं बढ़ पाये थे. उन्हें चीन के झाओ जुनपेंग से 19-21 21-19 12-21 से हार का सामना करना पड़ा था. सिंधु को सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिये ताइवान की शीर्ष वरीयता प्राप्त ताई जु मिंग और जापान की मितानी मिनात्सु के बीच होने वाले मैच के विजेता से भिड़ना होगा. साइना को भी तीसरी वरीयता प्राप्त कोरियाई सुंग जी ह्यून का सामना करना पड़ सकता है, जिन्हें क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने के लिये हांगकांग की यिप पुई यिन से भिड़ना है.
छठी वरीयता प्राप्त सिंधु को दिनार दयाह को हराने में किसी तरह की मशक्कत नहीं करनी पड़ी. उन्होंने अपने करारे शाट और नेट पर शानदार खेल से इंडोनेशियाई खिलाड़ी को दोनों गेम में कोई मौका नहीं दिया लेकिन आठवीं वरीय साइना को पहले गेम में काफी पसीना बहाना पड़ा.
साइना को शुरू में लय हासिल करने में समय लगा लेकिन इसके बाद एक समय वह 12-8 से आगे थी. वि में 63वें नंबर की जर्मन खिलाड़ी ने हालांकि हार नहीं मानी और जल्द ही स्कोर 12-12 से बराबर कर दिया. इसके बाद दोनों खिलाड़ी 17-17 से भी बराबरी पर थी लेकिन साइना ने यहां से अपने अनुभव का अच्छा इस्तेमाल करके पहला गेम अपने नाम किया.
दूसरे गेम में भी शुरूआती अंक देप्रेज ने हासिल किया लेकिन इसके बाद साइना ने उन्हें कोई मौका नहीं दिया. उन्होंने जल्द ही 7-2 से बढ़त बनायी और मध्यांतर तक 11-6 से आगे पहुंच गयी. भारतीय स्टार ने अपना अच्छा खेल जारी रखा और फिर सीधे गेम में जीत दर्ज की. साइना ने पहले दौर में गत चैम्पियन जापान की नोजोमी ओकुहारा को 21-15 21-14 से हराया था.
इससे पहले क्वालीफायर में वर्मा बंधु -सौरभ और समीर- पहले दौर में हार गये थे जबकि अश्विनी पोनप्पा और एन सिक्की रेड्डी की जोड़ी ने पहला मैच जीतने के बाद दूसरे दौर का मुकाबला गंवा दिया. जिससे वे मुख्य ड्रा में जगह बनाने में विफल रहे. हांगकांग ओपन के फाइनल्स में पहुंचने वाले समीर जापान के काजुमासा साकाई से 17-21 12-21 से जबकि राष्ट्रीय चैम्पियन सौरभ इंडोनेशिया के एंथोनी सिनिसिुका से 10-21 21-14 20-22 पराजित हो गये.
अश्विनी और सिक्की की जोड़ी ने पहले दौर में इंग्लैंड की लॉरेन स्मिथ और सारा वाकर की जोड़ी को 21-17 16-21 24-22 से हराया था लेकिन दूसरे दौर में वे स्विट्जरलैंड की नादिया फानखायूसर और मलेशिया के सानातासाह सानिरू की जोड़ी से 15-21 21-18 18-21 पराजित हो गये.
| Tweet![]() |